पूरी दुनिया में बेस्ट हैं इंडियन पेसर्स, कोई नहीं है टक्कर में
ओ तेरी! पृथ्वी शॉ के बल्ले पर ये किसका ऑटोग्राफ दिख गया!
ना सचिन का, न दादा का, न माही का.
Advertisement

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बैटिंग करते Prithvi Shaw और साथ में उनके बैट पर दिखता ऑटोग्राफ (बैट की फोटो BCCI से साभार)
पृथ्वी शॉ. कई साल पहले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ क्रिकेट की दुनिया में झामफाड़ एंट्री करने वाले मुंबईकर. हाल ही में बैन से वापसी करने वाले शॉ डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा खेल रहे हैं. उन्होंने इसी बुधवार, 27 नवंबर को पंजाब के खिलाफ सिर्फ 27 बॉल्स में 53 रन कूट दिए. हालांकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शॉ द्वारा लगाई गई इस हाफ सेंचुरी से ज्यादा चर्चा उनके बैट की हो रही है. इस पारी के दौरान शॉ के बल्ले के पीछे एक ऑटोग्राफ दिख रहा था. इंडियन क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली के ऑटोग्राफ वाले बैट से खेल रहे शॉ की लोगों ने काफी तारीफ की. BCCI डोमेस्टिक नाम से घरेलू क्रिकेट कवर करने वाले BCCI के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने भी उनके बल्ले की तस्वीर ट्वीट की.
सुपर लीग ग्रुप B के इस मैच में मुंबई को हर हाल में जीतना ही था. और शॉ के साथ श्रेयर अय्यर और सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बैटिंग कर 20 ओवर्स के इस मैच में मुंबई का टोटल 243 पर पहुंचा दिया. जवाब में खेलने उतरी पंजाब की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद 221 रन ही बना पाई और मैच गंवा दिया. पंजाब के लिए शुभमन गिल ने 78 रन की पारी खेली. इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले शॉ ने भारत के लिए दो टेस्ट भी खेले हैं. उन्होंने इन दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में 237 रन बनाए हैं जिसमें डेब्यू पर जड़ी गई सेंचुरी भी शामिल है. बैन से पहले शॉ को ऑस्ट्रेलिया टूर पर चोट भी लगी थी जिसके चलते वह लंबे वक्त तक क्रिकेट से बाहर रहे थे. बीते साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया टूर पर एक प्रैक्टिस मैच के दौरान शॉ चोटिल हो गए थे. जिसके बाद मयंक अग्रवाल को मौका मिला और मयंक ने उसका बेहतरीन फायदा भी उठाया. उस सीरीज के बाद मयंक लगातार अच्छा खेल रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट में ओपनर की पोजीशन पर कब्जा कर लिया है. अब देखना होगा कि शॉ टेस्ट टीम में कैसे वापसी करते हैं.
पूरी दुनिया में बेस्ट हैं इंडियन पेसर्स, कोई नहीं है टक्कर में
पूरी दुनिया में बेस्ट हैं इंडियन पेसर्स, कोई नहीं है टक्कर में
Advertisement
Advertisement
Advertisement