'रन मशीन' स्मृति का धमाका, शतक लगाकर रोहित और गिल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया
न्यूजीलैंड के खिलाफ स्मृति मंधाना 95 गेंदों में 109 रन बनाकर आउट हुईं. सूजी बेट्स की गेंद पर वह हैना रोव को कैच दे बैठीं. मंधाना की इस पारी में 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे.
.webp?width=210)
भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने वर्ल्ड कप में एक बार फिर अपने बल्ले का कमाल दिखाया. शुरुआत के मैचों में जिस स्मृति को फैंस मिस कर रहे थे अब धीरे-धीरे वो स्मृति रंग में लौटती हुई दिख रही हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाया और कीवी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. उन्होंने मैदान के हर ओर शॉट्स खेले. सिर्फ इतना ही नहीं प्रतिका रावल के साथ उनकी साझेदारी ने भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई और कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए.
स्मृति को मिला रिव्यू को फायदाभारतीय टीम मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी. प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने शुरुआत में सधी हुई बल्लेबाजी की. 10 ओवर में टीम का स्कार केवल 40 रन ही था. इसके बाद दोनों ने अटैकिंग मूड आजमाया. मंधाना ने 48 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. 27वें ओवर में मंधाना को एलबीडब्ल्यू दिया गया. हालांकि, मंधाना ने रिव्यू लिया. रीप्ले में दिखा की गेंद बल्ले पर लगी थी और मंधाना बच गईं. इसके बाद मंधाना ने अपना शतक पूरा करने में ज्यादा समय नहीं लिया. उन्होंने 88 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए.
मंधाना के नाम हुए कई बड़े रिकॉर्डयह मंधाना का वनडे में 14वां शतक है. महिला वनडे मैचों में वो सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को पीछे छोड़ा, जिनके नाम इस फॉर्मेट में 14 शतक है. अब केवल ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग उनसे आगे हैं, जिन्होंने 15 शतक लगाए हैं. यह मंधाना का इस साल पांचवां शतक है. वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. उनके अलावा साउथ अफ्रीका की तजमिन ब्रिट्स भी पांच शतक लगा चुकी हैं. मंधाना ने पिछले साल चार शतकीय पारी खेली थीं. साथ ही इस पारी के साथ स्मृति एक साल में महिला वनडे मुकाबलो में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली खिलाड़ी भी बन गई हैं.
ये भी पढ़ें- गिल की बैटिंग के साथ-साथ कप्तानी भी रही साधारण, कंगारुओं ने सीरीज पर किया कब्जा
प्रतिका के साथ हिट हुई जोड़ीमंधाना 95 गेंदों में 109 रन बनाकर आउट हुईं. सूजी बेट्स की गेंद पर वह हैना रोव को कैच दे बैठीं. मंधाना की इस पारी में 13 चौके और दो छक्के शामिल थे. उनके और प्रतिका के बीच पहले विकेट के लिए 212 रन की साझेदारी हुई. यह दूसरा मौका है, जब इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 200 से ज्यादा रन की साझेदारी हुई है. इस साल दोनों के बीच कुल मिलाकर 1557 रन की साझेदारी हो चुकी है. यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. उन्होंने रोहित शर्मा और शुभमन गिल को पीछे छोड़ा है. दोनों ने साल 2023 में कुल मिलाकर 1523 रन की साझेदारी की थी.
इस लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली का नाम है. दोनों ने 1998 में कुल मिलाकर 1635 रन बनाए थे. मंधाना और रावल इस रिकॉर्ड से ज्यादा दूर नहीं है. वो इस साल इस रिकॉर्ड तो तोड़ सकती हैं. वहीं, यह महिला वर्ल्ड कप में भारत की ओर से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड मंधाना और हरमनप्रीत कौर के नाम था. 2022 में हुए वर्ल्ड कप में दोनों के बीच 184 रन की साझेदारी हुई थी. स्मृति के आउट होने के बाद प्रतिका रावल ने भी अपना शतक पूरा किया.
वीडियो: सरफराज खान का टीम इंडिया में सेलेक्शन नहीं हुआ, कांग्रेस लीडर शमा मोहम्मद ने गौतम गंभीर पर क्या आरोप लगाए?