‘Software updated’ गुरुवार, 17 अगस्त को ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा. पढ़ने वाले को लगेगा कि इसका किसी टेक कंपनी से लेना-देना होगा. मेटा ने कोई नई टेक्नोलॉजी निकाली होगी, आईफोन में कोई नया अपडेट आया होगा या सैमसंग ने कुछ नया किया होगा. पर इस ट्रेंड का लेना-देना क्रिकेट से है. और बारीकी से बताएं, तो पाकिस्तान क्रिकेट से.
PCB का 'Software Updated', इमरान ख़ान वीडियो में आए, लेकिन वसीम अकरम बाहर!
वसीम अकरम ने पहले वीडियो में इमरान ख़ान को शामिल ना करने पर सवाल खड़ा किया था.
.webp?width=360)
14 अगस्त को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडियो शेयर किया था. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सफर की शुरुआत से लेकर अब तक के बड़े लम्हों को इस वीडियो में समाया गया. लेकिन वीडियो में पाकिस्तानी क्रिकेट का एक बहुत बड़ा चेहरा गायब था. इमरान ख़ान. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान. वो कप्तान, जिसने 1992 में पाकिस्तान को उसका इकलौता वनडे वर्ल्ड कप जिताया था.
उस वीडियो में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इमरान की ना तो कोई तस्वीर यूज़ की, ना ही उनका नाम लिखा. इंजमाम-उल-हक़ की एक पारी का जिक्र था. जावेद मियांदाद के शारजाह वाले छक्के का जिक्र था. जिक्र था बाबर आजम की टीम का भी, जो 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची थी. लेकिन इमरान का जिक्र कहीं नहीं था.
खूब हंगामा हुआ. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों ने अपना गुस्सा जगजाहिर किया. वसीम अकरम जैसे दिग्गजों ने साफ़-सीधे शब्दों में लिखा, 'PCB को वीडियो डिलीट कर इमरान ख़ान से माफ़ी मांगनी चाहिए'. ये आवाज़ PCB तक भी पहुंची. 16 अगस्त देर रात PCB ने एक और वीडियो पोस्ट किया और लिखा,
'PCB ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए एक प्रचार अभियान शुरू किया है. एक वीडियो 14 अगस्त 2023 को अपलोड किया गया था. ये वीडियो लंबी थी, इसलिए इसे छोटा किया गया था. कुछ जरूरी क्लिप्स रह गई थीं. पूरे वीडियो में इसे सुधार दिया गया है.'
इस वीडियो में इमरान ख़ान का नाम, फोटो, वीडियो फुटेज, सब यूज़ किया गया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर 'Software updated' यूज़ किया जाने लगा. एक यूज़र ने लिखा,
‘सॉफ्टवेयर अपडेटेड सक्सेसफुली. राजनीतिक विवाद अपनी जगह पर इमरान ख़ान से बड़ा प्लेयर पाकिस्तान में नहीं. बात ख़त्म.’
एक और यूज़र ने लिखा,
‘इंटरनेशनल इंसल्ट के बाद (इनका) सॉफ्टवेयर अपडेट हो गया.’
एक और ट्वीट आया,
‘Software updated. इतनी आलोचना होने के बाद, PCB ने एडिटेड वीडियो पोस्ट किया है. इसमें इमरान ख़ान की क्लिप्स जोड़ दी गई हैं. PCB ने सही काम किया है. स्पोर्ट्स को राजनीति से अलग रखा जाना चाहिए.’
नए वीडियो में PCB ने और भी 1-2 क्लिप्स जोड़े हैं. हालांकि, इनका इमरान ख़ान और 1992 वनडे वर्ल्ड कप जितना महत्व नहीं है. पर इस वीडियो से एक और पाकिस्तानी लेजेंड गायब हैं. नाम है वसीम अकरम. वही वसीम अकरम, जिन्होंने इमरान ख़ान को शामिल ना करने पर सवाल खड़ा किया था.
जेल में हैं इमरान ख़ान5 अगस्त को इस्लामाबाद के एक कोर्ट ने इमरान खान को तोशाखाना केस में तीन साल की जेल की सज़ा सुनाई. उसके बाद ही चुनाव आयोग ने इमरान के चुनाव लड़ने पर पांच साल का बैन लगा दिया. अगर कोई फेरबदल नहीं होता है, तो इमरान आने वाले चुनावों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. हालांकि, ये बैन सिर्फ इमरान ख़ान पर है, उनके पार्टी के लोगों पर नहीं.
वीडियो: इमरान खान को पुलिस घर से उठा ले गई, भ्रष्टाचार के मामले में सजा, तीन साल जेल में रहेंगे