बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि वह भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा या नहीं. बीसीबी और आईसीसी के बीच कई दिनों से इस मामले पर बात चल रही है. लेकिन, बांग्लादेश अपनी बात पर अड़ा है. अब इस मामले में पाकिस्तान ने एंट्री की है. 20 जनवरी को पीसीबी ने आईसीसी को ऑफिशियली ई-मेल करके टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के मैच पाकिस्तान में होस्ट कराने की बात कही. पिछले कुछ समय से भारत और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक संबंधों में तनाव है.
मोहसिन नकवी ने अब T20 वर्ल्ड कप में अड़ाई टांग! भारत-बांग्लादेश के बीच घुसा पाकिस्तान
बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के दौरान भारत में अपने मैच खेलेगी या नहीं अभी बीसीबी (BCB) ने कोई फैसला नहीं लिया है. आईसीसी (ICC) ने इस मामले पर कई बार बीसीबी से बात की है. लेकिन बांग्लादेश अपनी बात पर अड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो पीसीबी (PCB) ने बांग्लादेश के मैच पाकिस्तान में कराने की बात कही है.


ये भी पढ़ें: ईशान किशन ही नंबर-3 पर खेलेंगे... कप्तान सूर्या ने अब बताया वो इस बात पर क्यों अड़े हैं
बांग्लादेश के सपोर्ट में पाकिस्तानरिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीबी के एक सोर्स के हवाले से कहा गया है कि बांग्लादेश की चिंताएं सही हैं. ग्रुप मैच भारत के बाहर कराने की उसकी रिक्वेस्ट को आईसीसी को मान लेना चाहिए. बांग्लादेश के लिए एक ऑप्शन श्रीलंका भी है. श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप 2026 का को-होस्ट है. लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने यह साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट शुरू होने में तीन हफ्ते से भी कम समय बचा है. ऐसे में आईसीसी शेड्यूल में बदलाव करने के लिए तैयार नहीं है. इसलिए पीसीबी ने बांग्लादेश के चार ग्रुप मैचों को पाकिस्तान में होस्ट कराने का ऑफर दिया है. सूत्र के मुताबिक,
श्रीलंका में खेलेगा पाकिस्तानपीसीबी ने ई-मेल में कहा है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मांग जायज है. आईसीसी को इसे मानना चाहिए. अगर बांग्लादेश के मैच श्रीलंका में कराने में कोई दिक्कत आती है. तो, पाकिस्तान उसके सभी मैच होस्ट कराने के लिए तैयार है.
इससे पहले, पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि बांग्लादेश गवर्नमेंट ने डिप्लोमैटिक और क्रिकेटिंग सपोर्ट के लिए पाकिस्तान से संपर्क किया था. इसके बाद पाकिस्तान ने बांग्लादेश का समर्थन किया. रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि अगर बांग्लादेश की चिंताओं का हल नहीं निकलता, तो पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में अपनी भागीदारी पर रिव्यू कर सकता है. लेकिन, पाकिस्तान ने सार्वजनिक तौर पर पार्टिसिपेशन रिव्यू पर कोई टिप्पणी नहीं की. पाकिस्तान की टीम हाईब्रिड मॉडल के तहत टी20 वर्ल्ड कप के सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी.
मुस्तफिजुर की वजह से बढ़ा विवादभारत और बांग्लादेश के बीच उस वक्त तनाव बढ़ गया, जब बीसीसीआई के निर्देश पर केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से रिलीज कर दिया. बदले में बीसीबी ने कार्रवाई करते हुए बांग्लादेश में आईपीएल मैचों के प्रसारण पर रोक लगा दी. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यहीं नहीं रुका, उसने आईसीसी को अपने डिसीजन के बारे में बताया कि वह टी20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम भारत नहीं भेजेगा. पिछले तीन सप्ताह से बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप में पार्टिसिपेशन को लेकर बीसीबी और आईसीसी के बीच कई बार बात हो चुकी है. इस दौरान बीते हफ्ते ढाका में मीटिंग भी हुई. लेकिन, बांग्लादेश अपनी बात पर अड़ा रहा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी ने बांग्लादेश को 21 जनवरी तक अपने रुख को साफ करने के लिए कहा है.
वीडियो: विराट कोहली और रोहित शर्मा को हो सकता है नुकसान, BCCI हटा सकती है A+ कैटेगरी!












.webp?width=275)

.webp?width=120)
.webp?width=120)
.webp?width=120)

.webp?width=120)
