The Lallantop

महाभारत सभी हॉलीवुड फिल्मों की मां है- आमिर खान

आमिर खान ने कहा, महाभारत हमारे ख़ून में है.

Advertisement
post-main-image
आमिर खान की ड्रीम फिल्म है 'महाभारत'. इसे वो हॉलीवुड फिल्म 'लॉर्ड ऑफ रिंग्स' की तरह कई चैप्टर्स में बनाना चाहते हैं.

Aamir Khan ने Mahabharat की तुलना Lord of the Rings और Avatar से करते हुए क्या कहा? Shahid Kapoor की O' Romeo का ट्रेलर देख कर पब्लिक कैसे रिएक्ट कर रही है?Anees Bazmi की फिल्म में Akshay Kumar किस तरह का किरदार निभा रहे हैं? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# "हॉलीवुड फिल्में कितनी ही ग्रेट हों, महाभारत सबकी मां है"

आमिर खान 'महाभारत' बनाने वाले हैं. न्यूज़ 18 को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने इसके बारे में बात की. उन्होंने कहा, 

Advertisement

"ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है. मेरा सपना है. देखते हैं कि ये सच कब होता है. देश के लोग इससे गहरे जुड़े हुए हैं. ये हमारे ख़ून में है. मैं हमेशा कहता हूं कि 'महाभारत' के मामले में आपका ख़राब काम इस महाकाव्य के अपमान जैसा है. मैं 'महाभारत' इस तरह बनाना चाहता हूं, कि हर भारतीय उस पर गर्व कर सके. हमने कई ग्रेट हॉलीवुड फिल्में देखीं. 'लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स'. 'अवतार'. मगर 'महाभारत' सबकी मां है. इसे बनाते हुए मैं कोई ग़लती नहीं करना चाहता."

# स्टीफ़न ग्राहम की फिल्म 'हील' का ट्रेलर रिलीज़

'एडॉलसेंस' के बाद स्टीफ़न ग्राहम एक बार फिर थ्रिलर जॉनर में लौटे हैं. उनकी फिल्म 'हील' का ट्रेलर आया है. इसमें वो एक ड्रग एडिक्ट और हिंसक टीनएजर का बर्ताव सुधारने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं. जैन कोमासा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Advertisement

# 'ओ रोमियो' का ट्रेलर आया, लोग बोले- “इसे कहते हैं फिल्म”

शाहिद कपूर की 'ओ रोमियो' का ट्रेलर आ गया है. ट्रेलर शुरुआत से अंत तक ग्रिपिंग है. शाहिद कपूर के साथ अविनाश तिवारी की भी तारीफ़ हो रही है. जैसे ही ट्रेलर आया, सोशल मीडिया पर रिएक्शन आने लगे. एक यूज़र ने रेडिट पर लिखा,

“इसे कहते हैं फिल्म. कौन टॉक्सिक, कौन एनिमल? ट्रेलर ही बता रहा है कि शाहिद ने कमाल काम किया है. माना खान्स का नाम बड़ा है. मगर शाहिद को इंडस्ट्री ने बहुत अंडररेट किया है. विशाल भारद्वाज हैं तो वांगा की तरह सिर्फ मेल टॉक्सिसिटी तो दिखाएंगे नहीं. 13 फ़रवरी का इंतज़ार है.”

एक यूज़र ने यूट्यूब पर लिखा,

"अब होगा शाहिद भाई का कमबैक. क्या एटिट्यूड है. अविनाश तिवारी फिल्म का सबसे बड़ा सरप्राइज़ हैं."

एक यूज़र ने रेडिट पर लिखा

"ये रोमियो कबीर सिंह का भाई है क्या? वाइब तो वैसी ही है. एक्टर्स सारे अच्छे हैं, पर ट्रेलर ठीक से नहीं बनाया."

# अक्षय एक बार फिर बनेंगे पुलिस ऑफिसर!

अक्षय कुमार और विद्या बालन को लेकर जो फिल्म अनीस बज़्मी बना रहे हैं, उसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. बिज़ एशिया लाइव के मुताबिक अक्षय इसमें फॉर्मर पुलिस ऑफिसर का रोल कर रहे हैं. विद्या उनकी पत्नी और राशि खन्ना उनकी पूर्व प्रेमिका के किरदार में दिखेंगी. इस फिल्म का कॉन्सेप्ट वेंकटेश की फिल्म 'संक्रांतिकी वस्तुनम' से लिया गया है.

# अजय देवगन के रियलिटी शो 'दी 50' का प्रोमो आया

रियलिटी शो 'दी 50' का प्रोमो आया है. इसमें 50 पार्टिसिपेंट होंगे और फराह खान इसे होस्ट करेंगी. इसमें लायन का मास्क पहने एक शख़्स नज़र आता है. उसे 'दी लायन' कहा जा रहा है. प्रोमो देख कर अंदाज़ा लगाया जा रहा कि वो लायन अजय देवगन ही हैं. 1 फ़रवरी से कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर इस शो की शुरुआत होगी.

# भूमि पेडनेकर की 'दलदल' का ट्रेलर आया

भूमि पेडनेकर को लेकर एक क्राइम थ्रिलर सीरीज़ बनी है. टाइटल है 'दलदल'. आज मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज़ किया. शो में भूमि DCP रीता फरेरा के किरदार में हैं. वो एक सीरियल किलर को ढूंढ रही हैं. सीरीज़ में अनंत महादेवन, राहुल भट और समारा तिजोरी ने भी काम किया है. अमृत राज गुप्ता के डायरेक्शन में बनी ये सीरीज़ एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर 30 जनवरी को प्रीमियर होगी. 

वीडियो: आमिर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’: इतिहास और आज को जोड़कर बनाएंगे कई फिल्मों की ग्रैंड सीरीज़

Advertisement