The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Suryakumar Yadav conferms Ishan kishan will bat on number 3 new Zealand t20 series

ईशान किशन ही नंबर-3 पर खेलेंगे... कप्तान सूर्या ने अब बताया वो इस बात पर क्यों अड़े हैं

T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कन्फर्म किया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ ईशान किशन (Ishan Kishan) नंबर-3 पर ही बल्लेबाजी करेंगे. उन्होंने इसकी वजह भी बताई.

Advertisement
suryakumar Yadav, Ishan kishan, ind vs nz, india vs new Zealand t20 series
ईशान किशन टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. (फोटो- PTI)
pic
ओम प्रकाश
21 जनवरी 2026 (Updated: 21 जनवरी 2026, 03:52 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच 21 जनवरी से टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है. पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारत जीत से शुरुआत करना चाहेगा. टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में 'कीवियों' को पटखनी देने की तैयारी कर ली है. भारत नहीं चाहता है कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले कोई उलटफेर हो. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का विजन क्लियर है. 20 जनवरी को सूर्या ने अपने बयान में कहा कि ईशान किशन (Ishan Kishan) नंबर-3 पर बैटिंग करेंगे. ईशान टी20 वर्ल्ड में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. सूर्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में ईशान से नंबर 3 पर बैटिंग क्यों कराना चाहते हैं. चलिए बताते हैं.

ईशान टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा

ईशान किशन टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. जबकि श्रेयस अय्यर को तिलक वर्मा के चोटिल होने के बाद, रिप्लेसमेंट के तौर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल किया गया है. श्रेयस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में शामिल नहीं हैं. वैसे, तिलक वर्मा टी20 इंटरनेशनल में नंबर-3 पर बैटिंग करते हैं, मौजूदा समय में वह चोटिल हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ कम से कम तीन मैचों में नहीं खेल पाएंगे.

ये भी पढ़ें: भारत से वनडे तो जीत गए, लेकिन T20 में मिचेल, कॉन्वे और चैपमैन इन खतरों से कैसे निपटेंगे?

नंबर-3 पर बैटिंग करेंगे ईशान

हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कन्फर्म किया कि ईशान किशन न्यूजीलैंड के खिलाफ नंबर-3 पर बैटिंग करेंगे. उन्होंने इसकी वजह भी बताई. सूर्या ने कहा,

ईशान तीसरे नंबर पर बैटिंग करेंगे. वह हमारी टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं. उन्हें पहले स्क्वॉड में चुना गया था. उन्हें मौका देना हमारी जिम्मेदारी है. ईशान न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस से पहले बैटिंग करने उतरेंगे. वह पिछले डेढ़ साल से भारत के लिए नहीं खेले हैं. लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है.

ईशान के लिए नंबर-3 क्यों खास है?

ईशान किशन क्रिकेट में ज्यादातर टॉप ऑर्डर में बैटिंग की है. वह ओपनिंग से लेकर नंबर 5 तक खेले हैं. टी20 इंटरनेशनल में नंबर-3 पर उनका रिकॉर्ड थोड़ा बेहतर है. ईशान ने तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए 4 मैचों में 114 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े और उनका सर्वाधिक स्कोर 58 रन रहा. अगर उनका ओवर ऑल टी20 रिकॉर्ड देखा जाए, तो ईशान ने तीसरे नंबर पर 26 मैच में 646 रन स्कोर किए हैं, जिनमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 क्रिकेट में नंबर-3 पर उनका सर्वाधिक स्कोर 106 रन नॉट आउट है. वैसे, अगर इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में उनकी परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 8 मैचों में 277 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 93 रन रहा.

जबरदस्त फॉर्म में हैं ईशान

ईशान किशन मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके बल्ले से रनों का सैलाब निकला. उन्होंने झारखंड की कप्तानी करते हुए अपनी टीम को खिताब ही नहीं जिताया, बल्कि टॉप रन स्कोरर भी रहे. ईशान ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में 10 मैचों में 517 रन बनाए. उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़े. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 113 रन नॉट आउट रहा. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में और फिर अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में ईशान किशन से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें हैं. 

वीडियो: संजय मांजरेकर विराट कोहली पर क्या बोल गए?

Advertisement

Advertisement

()