ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के फौरन बाद का वीडियो एक वीडियो वायरल हो रहा है है. इस वीडियो में एक गाड़ी जलती दिखाई दे रही है और गाड़ी के बाहर डिवाइडर के पास जमीन पर एक व्यक्ति लेटा हुआ है. दावा किया जा रहा है कि वो व्यक्ति ऋषभ पंत हैं.
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट का वीडियो आया, जलती गाड़ी के बाहर पड़े हैं पंत!
पंत के पैर में फैक्चर है. सिर पर भी चोटें आई हैं.


इस वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि इसे आसपास मौजूद राहगीरों ने शूट किया है. राहगीर कहते सुने जा सकते हैं,
पंत के एक्सीडेंट केस में क्या-क्या हुआ?"ये देखो भाई, यहां गाड़ी में आग लग चुकी है,ये बंदा बेचारा... इसका एक्सीडेंट हो गया सुबह."
पंत अपनी मर्सीडीज़ कार से दिल्ली से लौट रहे थे. रुड़की के पास मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के NH 58 पर उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ. दिन - 30 दिसंबर, समय - भोर लगभग 5 बजे.
जिस समय ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ, उस समय वो गाड़ी खुद ड्राइव कर रहे थे और वो गाड़ी में मौजूद अकेले शख्स थे.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, गाड़ी चलाते हुए ऋषभ पंत को झपकी लग गई थी, जिस वजह से उनकी गाड़ी जाकर सड़क पर लगी रेलिंग से टकरा गई. गाड़ी टकराने के बाद गाड़ी में आग भी लग गई. आग लगने के बाद ऋषभ पंत गाड़ी का कांच तोड़कर गाड़ी से बाहर निकले.
ऋषभ पंत को शरीर में कई जगह चोटें आई हैं. शुरुआती तस्वीरों और जानकारियों के मुताबिक, ऋषभ पंत के सिर में चोट आई. साथ ही गाड़ी जल जाने से ऋषभ पंत की पीठ पर और शरीर के दूसरे हिस्सों पर चोट के साथ ही जले के घाव मौजूद हैं. आशंका जताई जा रही है कि इस दुर्घटना में ऋषभ पंत का एक पैर भी फ्रैक्चर हो सकता है. जानकारी के मुताबिक, पंत के पैर में जो चोट आई है, उस वजह से उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जा सकती है.
पंत को शुरु में रुड़की के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद डॉक्टरों ने पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया है. आगे का इलाज यहीं किया जाएगा.
वीडियो: आश्विन ने बताया क्यों ऋषभ पंत तौलिया लपेटकर लेट गए?















.webp)

.webp)
