मोहम्मद रिज़वान. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज. T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत के खिलाफ 55 गेंदों में 79 रन की पारी खेलने वाले खिलाड़ी. रिज़वान का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ़ क्रिकेट खेलना चाहते हैं. लेकिन दोनों देशों के बीच हाईएस्ट लेवल पर हो रही चीज़ें उनके कंट्रोल में नहीं हैं.
भारत-पाकिस्तान मैच कराने के लिए बेक़रार हैं दोनों टीम्स के खिलाड़ी?
मोहम्मद रिज़वान. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज. इनका कहना है कि भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ क्रिकेट खेलना चाहते है.

वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले मीडिया से बात करते हुए रिज़वान ने कहा,
‘पाकिस्तान और इंडिया के खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ खेलना चाहते हैं. लेकिन दोनों देशों के बीच हाईएस्ट लेवल पर हो रही चीज़ें प्लेयर्स के कंट्रोल में नहीं है.’
आपको बताएं, भारत और पाकिस्तान ने जनवरी 2013 से एक-दूसरे के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज नहीं खेली हैं. आखिरी बार 2013 में पाकिस्तान तीन वनडे और दो T20I मुकाबले खेलने के लिए भारत आया था. वहीं, टेस्ट सीरीज की बात की जाए तो आखिरी बार दोनों टीम्स ने एक-दूसरे का सामना साल 2007-2008 में किया था.
बीते सालों में कई बार दोनों टीम्स के बीच सीरीज़ करवाने की बात की गई. लेकिन ये हर बार किसी ना किसी वजह से बातचीत आगे नहीं बढ़ पाई. बताते चलें, एशिया कप और ICC टूर्नामेंट्स में टीम एक-दूसरे का सामना जरूर करती हैं. साल 2021 में हुए T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम ने भारत को 10 विकेट से हराया था.
# और क्या बोले रिज़वान?भारत–पाकिस्तान सीरीज के साथ मोहम्मद रिज़वान ने भारतीय टेस्ट बैटर चेतेश्वर पुजारा पर भी बात की. पुजारा की खूब तारीफ करते हुए रिज़वान ने कहा कि वो भारतीय बैटर जैसा ध्यान और एकाग्रता अपने खेल में लाना चाहते है. रिज़वान ने कहा,
‘मैंने पुजारा से क्रिकेट को लेकर चर्चा की और उनसे काफी कुछ सीखा. हम खिलाड़ी के रूप में अलग नहीं हैं. हम एक क्रिकेट परिवार है. पुजारा बहुत अच्छे इंसान हैं. मैं वास्तव में उनकी एकाग्रता और फोकस की प्रशंसा करता हूं. मेरा मानना है कि यूनिस खान, फवाद आलम और चेतेश्वर पुजारा तीन खिलाड़ी हैं जिन्हें मैं इस संबंध में बहुत अधिक आंकता हूं.’
हाल ही में चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद रिज़वान काउंटी चैम्पियनशिप में ससेक्स क्रिकेट क्लब के लिए साथ में खेले थे. दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी की थी. और एक मुकाबले में बढ़िया साझेदारी भी की थी.
वीडियो: लियोनल मेसी के सामने इटली की एक ना चली