The Lallantop

टीम इंडिया के 'नो हैंडशेक' से अब तक तिलमिला रहा पाकिस्तान! ऑस्ट्रेलिया के बहाने दिखाया दर्द

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 29 जनवरी से होगी. इस दौरान पीसीबी (PCB) ने एक प्रोमो रिलीज किया है. इस प्रोमो में पाकिस्तान ने भारत पर कटाक्ष किया है.

Advertisement
post-main-image
एशिया कप 2025 से भारत की पाकिस्तान के खिलाफ 'नो हैंडशेक पॉलिसी' जारी है. ( फोटो- PTI)

मौजूदा समय में भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच खराब खेल के रिश्ते मैदान के बाहर, एक नए मुद्दे पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से पहले एक प्रोमो रिलीज किया है. इसके चलते विवाद हो सकता है. इस प्रोमो में भारत पर कटाक्ष किया गया है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 29 जनवरी को लाहौर में खेला जाएगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
भारतीय टीम पर कटाक्ष

प्रोमो में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए एक वेलकमिंग होस्ट के तौर पर दिखाया गया है. वीडियो में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली आगा थोड़ी देर के लिए मेहमाननवाजी का मैसेज देते दिखाई देते हैं. लेकिन, वीडियो के आखिरी पलों में विवादि‍त बातें की गई हैं. वीडियो के लास्ट सीन में एक टूरिस्ट को ड्राइवर से बिना हाथ मिलाए, कैब से उतरते हुए दिखाया गया है. इसके बाद वह टूरिस्ट को वापस बुलाकर कहता है, ‘हैंडशेक भूल गए आप. शायद हमारे पड़ोसियों के वहां रुके थे.’

Advertisement

ये भी पढ़ें: छक्कों में डील करने वाले अभिषेक के तरकश में नहीं है ज्यादा शॉट!

भारत की 'नो हैंडशेक पॉलिसी'

भारत ने क्रिकेट मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ 'नो हैंडशेक पॉलिसी' एशिया कप 2025 में शुरू की थी. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए सभी तीन मैचों में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था. यह पॉलिसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भी जारी रही. भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच कोलंबो में खेले गए मैच में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया था. पाकिस्तान के खिलाफ भारत की 'नो हैंडशेक पॉलिसी' द राइजिंग स्टार एशिया कप और अंडर-19 एशिया कप में भी जारी रही. इस दौरान भारत के कप्तान ने पाकिस्तान के कैप्टन से हाथ नहीं मिलाया. टीम इंडिया ने भारतीय सेना और पहलगाम हमले के पीड़ियों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए यह फैसला किया था.

ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड बेहतर

यूं तो पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कई टी20 सीरीज खेली गई हैं. लेकिन, कंगारू टीम ने पाकिस्तान में अब तक सिर्फ एक टी20 मैच खेला है. वैसे, कंगारुओं ने पाकिस्तान के विरुद्ध टी20 सीरीज ज्यादातर न्यूट्रल वेन्यू पर खेली हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के होम ग्राउंड पर सिर्फ एक मैच खेला है. यह मुकाबला अप्रैल 2022 में लाहौर में खेला गया था. बताते चलें कि यह सिर्फ दूसरा मौका होगा, जब ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के होम ग्राउंड पर टी20 मैच खेलेगी. वहीं, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 इंटरनेशनल के ओवर ऑल आंकड़े देखे जाएं तो कंगारुओं का रिकॉर्ड बेहतर है. दोनों टीमों के बीच अब तक 28 मैच खेले गए हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया ने 14 और पाकिस्तान ने 12 मुकाबले जीते हैं. इस दौरान एक मैच टाई रहा है और एक का परिणाम नहीं निकला.

Advertisement
पाकिस्तान में क्यों नहीं खेला ऑस्ट्रेलिया?

आपको ये भी बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान में अब तक सिर्फ एक टी20 मुकाबला क्यों खेला है? दरअसल, मार्च 2009 में लाहौर में श्रीलंका की टीम बस पर आतंकियों ने हमला किया था. उस वक्त श्रीलंका की टीम रास्ते में थी और गद्दाफी स्टेडियम में टेस्ट खेलने आ रही थी. हमले में श्रीलंका के कई खिलाड़ी बाल-बाल बचे. इसके बाद दूसरे देशों की टीमों ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था. इस दौरान पाकिस्तान की टीम टेस्ट, वनडे और टी20 मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलती थी.

वीडियो: विराट कोहली और रोहित शर्मा को हो सकता है नुकसान, BCCI हटा सकती है A+ कैटेगरी!

Advertisement