ट्रेंड में है.
इसी ट्रेंड पर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी ट्वीट किया था. प्रसाद ने 1996 वर्ल्ड कप के उस यादगार भारत-पाकिस्तान का स्क्रीनग्रैब ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के आमिर सोहेल को बोल्ड किया था. प्रसाद ने कैप्शन लिखा,
“14.5 ओवर, बैंगलोर में मैं आमिर सोहेल से- #IndiraNagarakaGunda हूं मैं.”
“ये प्रसाद की पूरे करिअर की इकलौती उपलब्धि है.”इस कॉमेंट पर प्रसाद ने कत्तई इंदिरा नगर के गुंडे वाला भौकाली रिप्लाई किया. लिखा,
“नहीं नज़ीब भाई. कुछ उपलब्धियां बाद के लिए भी बचाकर रखी थीं. 1999 में इंग्लैंड में हुए अगले ही वर्ल्ड कप में मैनचेस्टर में पाकिस्तान के ख़िलाफ 27 रन देकर 5 विकेट लिए. पाकिस्तान उस मैच में 228 रन भी चेज़ नहीं कर पाई थी. गॉड ब्लेस यू.”

उस मैच की कहानी बात 1996 वर्ल्ड कप की है. इंडिया-पाकिस्तान मैच
था. टेंशन का अंदाजा आप लगा सकते हैं. पाकिस्तान के आमिर सोहेल वेंकटेश प्रसाद की गेंद पर चौका लगाते हैं. मारकर आगे बढ़े. बॉलर की ओर. जिधर गेंद गई थी, उधर की ओर इशारा करते हुए बोले- “तुझे वहीं मारूंगा.” और इसके साथ कुछ गालियां दे डालीं. वेंकटेश बिना कुछ बोले अपनी बोलिंग मार्क की तरफ चल दिए. अगली गेंद और सोहेल का ऑफ स्टंप फ्लैट पड़ा था. ये क्रिकेट इतिहास में अपने खेल से दिए गए सबसे जबरदस्त जवाब में से एक गिना जाता है. प्रसाद की उपलब्धि अब जब प्रसाद की उपलब्धि का ज़िक्र छिड़ा है, तो उनके करिअर पर नज़र डाल लेते हैं. वेंकटेश ने भारत की ओर से 33 टेस्ट में 96 विकेट लिए. करिअर में 7 बार पारी में पांच विकेट लिए. प्रसाद ने भारत के लिए 161 वनडे भी खेले. 196 विकेट लिए. घरेलू क्रिकेट में प्रसाद कर्नाटक की तरफ से खेलते थे. 123 फर्स्ट क्लास मैचों में 361 विकेट लिए. 90 के दशक में प्रसाद और जवागल श्रीनाथ की जोड़ी ही भारतीय तेज गेंदबाजी की कमान संभालती थी.