पाकिस्तान से मैच, 'घटिया' बयान देने वाले अफरीदी भी खेलने वाले थे, भारतीय प्लेयर्स बोले- नहीं खेलेंगे
India vs Pakistan WCL 2025 Match: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद इस मैच के आयोजन को लेकर जनता में नाराजगी थी. भारतीय खिलाड़ियों ने भी साफ़ मना कर दिया, कहा- 'देश पहले आता है'. आखिरकार आयोजकों को बड़ा फैसला लेना पड़ा. माफ़ी भी मांगी.

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द कर दिया गया है. आयोजकों ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी भी मांगी है. इससे पहले, स्पिनर हरभजन सिंह, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, सुरेश रैना और ऑलराउंडर यूसुफ पठान इस मैच से हट गए थे. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद इस मैच के आयोजन को लेकर जनता में नाराजगी थी.
इसलिए, जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए आयोजकों ने मैच रद्द कर दिया है. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के आयोजकों ने एक बयान जारी कर कहा,
हमने कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई. इससे भी ज्यादा, हमने अनजाने में अपने भारतीय क्रिकेट दिग्गजों को असहज कर दिया, जिन्होंने अपने देश को इतना गौरव दिलाया है. हमने उन ब्रांड्स को भी प्रभावित किया, जिन्होंने खेल के प्रति प्रेम के कारण हमारा समर्थन किया था. इसलिए, हमने भारत बनाम पाकिस्तान मैच रद्द करने का फैसला किया है. हम भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए एक बार फिर से माफी चाहते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि लोग ये समझेंगे कि हम बस फैन्स के लिए कुछ खुशी के पल लाना चाहते थे.
इससे पहले, शिखर धवन ने बर्मिंघम में होने वाले मैच में नहीं खेलने की घोषणा की थी. उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा था,
मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता.
इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक़, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और यूसुफ पठान ने भी मैच नहीं खेलने की बात कही थी.

बताते चलें, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) सीजन 2 की शुरुआत 18 जुलाई को हुई थी. पाकिस्तान चैंपियंस और इंग्लैंड चैंपियंस के बीच पहला मैच हुआ. इसके बाद, सबकी निगाहें 20 जुलाई को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर टिकी थीं.
भारत बनाम पाकिस्तान WCL मैच में पाकिस्तान चैंपियंस टीम की ओर से शाहिद अफरीदी खेलने वाले थे. जिन्होंने हाल के दिनों में भारत के बारे में कई विवादास्पद बयान दिए हैं. भारत के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए अफरीदी की सोशल मीडिया पर कई बार आलोचना की गई है.
ऐसे में शाहिद अफरीदी की मौजूदगी से मैच को लेकर लोगों का गुस्सा और बढ़ गया. फिलहाल देखना बाकी है कि टूर्नामेंट आगे कैसा रहेगा. क्योंकि भारत और पाकिस्तान टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज में फिर से आमने-सामने हो सकते हैं.
वीडियो: क्या एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच होगा मैच?