साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में इंग्लैंड (South Africa Beat England) को करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम महज 131 रनों पर सिमट गई और ये मैच 7 विकेट से हार गई. इस हार का इंग्लिश टीम को बड़ा नुकसान हुआ. टीम वनडे रैंकिंग में आठवें नंबर पर खिसक गई. इसके बाद वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) को गंदा ट्रोल कर दिया.
माइकल वॉन को इंग्लैंड की करारी हार से ज्यादा जख्म वसीम जाफर का ये ट्वीट देगा!
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद टीम वनडे रैंकिंग में आठवें नंबर पर खिसक गई. ऐसे में Wasim Jaffer ने Michael Vaughan को गंदा ट्रोल कर दिया.


वॉन और जाफर के बीच लंबे समय से लगातार बैंटर चलता आ रहा है. दोनों एक-दूसरे को ट्रोल करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते. ऐसे में जैसे ही जाफर को इंग्लैंड की रैंकिंग के बारे में पता चला, उन्होंने वॉन को ट्रोल करने का मौका बिल्कुल नहीं गंवाया. जाफर ने अपने X हैंडल पर रैंकिंग की फोटो शेयर कर माइकल वॉन को टैग किया. पोस्ट में जाफर ने लिखा,
इंग्लैंड आठवें नंबर पर... यह निश्चित रूप से स्पिरिट ऑफ क्रिकेट के खिलाफ है. ICC को इस पर गौर करना चाहिए.
अब स्पिरिट ऑफ क्रिकेट का कॉन्टेक्स्ट भी जान लीजिए. दरअसल, साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जॉनी बेयरस्टो रन आउट हुए थे. उनके रन आउट पर काफी बवाल मचा था और ये मैच का टर्निंग प्वाइंट भी साबित हुआ था. इसके बाद बेन स्टोक्स ने बेयरस्टो के रन आउट को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट के खिलाफ करार दिया था. तब से ही स्टोक्स और इंग्लिश टीम को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट के नाम पर लगातार ट्रोल किया जाता है.
मैच में क्या हुआ?साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे में इंग्लिश टीम 24.3 ओवर में महज 131 रनों पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के लिए जेमी स्मिथ ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए. बाकी बल्लेबाज़ पूरी तरह फ्लॉप रहे. स्मिथ के अलावा कोई भी खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने 4 जबकि वियान मुल्डर ने 3 विकेट झटके.
इस छोटे से टोटल को साउथ अफ्रीका ने सिर्फ तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. प्रोटियाज के लिए एडन मार्करम ने 55 गेंदों पर 86 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं रियान रिकेल्टन ने 31 रन बनाए. दोनों ने ओपनिंग विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी कर टीम को आसान जीत दिला दी. तीन मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे हो गया है. दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे 4 सितंबर को खेला जाएगा.
वीडियो: ऋषभ पंत की कप्तानी पर वसीम जाफर की ये बात गौर करने वाली है