The Lallantop

टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी होंगे पद्म भूषण से सम्मानित, रोहित और हरमनप्रीत को पद्म श्री

केंद्र सरकार ने वर्ष 2026 के लिए कुल 131 पद्म पुरस्कारों की घोषणा की है जिनमें पांच पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री शामिल हैं. ये सम्मान खेल, कला, साहित्य और लोक सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में दिए गए हैं.

Advertisement
post-main-image
पद्म अवॉर्ड्स के विजेताओं में 8 खिलाड़ी शामिल हैं. (Photo-PTI)

सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को 131 पद्म पुरस्कारों की घोषणा की. इनमें 8 खिलाड़ी भी शामिल हैं. इस साल टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी विजय अमृतराज (Vijay Amritraj) को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा. यह भारत का तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. वहीं, सात खिलाड़ियों को चौथा नागरिक सम्मान पद्म श्री दिया जाएगा. इसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी शामिल हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
विजय अमृतराज को मिलेगा पद्म भूषण

विजय अमृतराज को भारतीय टेनिस के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल हैं. उन्होंने 1976 में विंबलडन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, जो उनके करियर का बेस्टर प्रदर्शन था. इससे पहले ही उन्होंने 1974 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका था. साल 1983 में उन्हें पद्म श्री का सम्मान दिया गया था. वहीं  साल 2022 में उन्हें इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था.    

रोहित और हरमनप्रीत होंगे सम्मानित

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने 2025 में महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. यह भारतीय महिला टीम की पहली ICC ट्रॉफी थी. इसके अलावा रोहित शर्मा को भी पद्म श्री के लिए चुना गया है. रोहित ने भारत को अपनी कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जिताया है. पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली दिग्गज गोलकीपर सविता पूनिया को भी पद्म श्री अवॉर्ड दिया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढें- BCCI क्यों हटा रहा ए-प्लस कैटेगरी? सेक्रेटरी ने बताई पूरी बात 

भारतीय रेसलर्स को मेंटॉर करने वाले जॉर्जिया के कोच व्लादिमिर मेटविरिशविली को भी पद्म श्री दिया जाएगा. उन्होंने रवि दहिया, बजरंग पूनिया और सुशील कुमार को मेंटॉर किया है, जिन्होंने देश के लिए ओलंपिक मेडल जीते हैं. ओलंपियन और पूर्व भारतीय कोच बलदेव सिंह भी इस लिस्ट में शामिल हैं. पैरा हाई जंपर प्रवीण कुमार को भी इस साल पद्म श्री अवॉर्ड दिया जाएगा. उन्होंने पेरिस पैरालंपिक में गोल्ड जबकि टोक्यो में सिल्वर मेडल जीता था. इसके अलावा मध्य प्रदेश के मार्शल आर्ट ट्रेनर भगवानदास रायकवार और के पजानिवेल को भी पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा.

पद्म अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट

विजय अमृतराज - पद्म भूषण
बलदेव सिंह - पद्म श्री
भगवानदास रायकवार - पद्मश्री
हरमनप्रीत कौर भुल्लर - पद्मश्री
के पजानिवेल - पद्म श्री
प्रवीण कुमार - पद्म श्री
रोहित शर्मा - पद्म श्री
सविता पुनिया - पद्म श्री

Advertisement

वीडियो: ईशान किशन की तारीफ में क्या बोले आर अश्विन?

Advertisement