'सरकार गंभीरता से जोकोविच पर आखिरी फैसला लेने की सोच रही है. मिनिस्टर एलेक्स हॉक के पास जोकोविच का वीजा रद्द करने की विवेकाधीन शक्ति है. और फिलहाल मैं इस मसले पर आगे कुछ कमेंट नहीं करना चाहूंगा.'बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के इमिग्रेशन मिनिस्टर एलेक्स हॉक के पास नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द करने का अधिकार है. अगर वह विवेकाधीन शक्ति का प्रयोग करते हैं. तो फिर जोकोविच न तो ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में खेल पाएंगे और न ही अगले तीन सालों तक ऑस्ट्रेलिया घुस पाएंगे. #The Curious Case of Djokovic पिछले दिनों नोवाक जोकोविच ने एक नया खुलासा कर अपने लिए और भी मुश्किलें बढ़ा ली है. जोकोविच ने स्वीकारा कि कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद उन्होंने L’Equipe अख़बार के एक पत्रकार से मुलाक़ात की, और उन्हें 33 मिनट का इंटरव्यू दिया था. जोकोविच ने कहा कि वह पत्रकार को निराश नहीं करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने ऐसा किया. इतना ही नहीं जोकोविच ने इस इवेंट में बगैर मास्क के फोटोशूट भी करवाया था. इसके बाद लगातार हो रही आलोचना को देखते हुए सर्बियाई खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सफाई पेश की. जोकोविच ने बताया कि उनके एजेंट से इमिग्रेशन दस्तावेजों में कोरोना की जानकारी को लेकर कई गलतियां हुई थी. एजेंट ने गलत बॉक्स में निशान लगाया था और यह मानवीय गलती है. दरअसल, फॉर्म में ये जानकारी दी गई थी कि ऑस्ट्रेलिया के लिए फ्लाइट पकड़ने से पहले जोकोविच ने 14 दिन तक कहीं यात्रा नहीं की थी. लेकिन 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन खिलाड़ी को दो हफ्ते पहले ही स्पेन और सर्बिया में देखा गया था.
जोकोविच मामले पर ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने क्या कहा?
17 जनवरी से शुरू है ऑस्ट्रेलियन ओपन.
Advertisement

स्कॉट मॉरिसन और नोवाक जोकोविच ( फोटो क्रेडिट : AP)
ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच के वीजा मसले पर कमेंट किया है. मॉरिसन ने साफ कहा कि इस मामले पर सरकार का फैसला लेना बाकी है. इसके बाद मॉरिसन ने जोकोविच पर आगे कुछ भी कहने से मना कर दिया. दरअसल कोर्ट केस जीतने के बाद भी नोवाक जोकोविच की मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई है. कैनबरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब पत्रकारों ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से सवाल किया. तो उन्होंने कहा,
चूंकि नोवाक जोकोविच ने वैक्सीन नहीं लगवाई है. और बीते कुछ हफ्तों में कई गलतियां की है. इस आधार पर उन पर ठोस केस बन रहा है. 17 जनवरी से ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू है. उन्हें ड्रॉ में भी शामिल कर लिया गया है. 17 जनवरी को सर्बिया के ही मियोमिर केसमानोविच से मुकाबला है. बावजूद इसके ये स्पष्ट नहीं है कि जोकोविच इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेल पाएंगे या नहीं? उन्हें भी सरकार के आखिरी फैसले का इंतजार है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement