The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

जोकोविच अब तीन साल ऑस्ट्रेलियन ओपन नहीं खेल पाएंगे?

दूसरी बार रद्द हुआ जोकोविच का वीजा.

post-main-image
नोवाक जोकोविच का वीजा दूसरी बार रद्द हुआ है ( फोटो क्रेडिट : AP)
विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) का वीजा दूसरी बार रद्द हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के इमिग्रेशन मिनिस्टर एलेक्स हॉक ने विवेकाधीन शक्ति का प्रयोग करते हुए जोकोविच का वीजा रद्द किया है. अब नोवाक जोकोविच का ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में खेलना नामुमकिन है. इतना ही नहीं, वीजा रद्द होने के बाद संभव है कि अगले तीन साल तक जोकोविच ऑस्ट्रेलिया में घुस नहीं सकेंगे. हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बात की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया का नियम तो यही कहता है. एलेक्स हॉक ने जोकोविच का वीजा रद्द करते हुए अपने बयान में कहा,
'आज मैं अपनी शक्ति का प्रयोग करते हुए माइग्रेशन एक्ट के सेक्शन 133C(3) के तहत नोवाक जोकोविच का वीजा जनहित के आधार पर रद्द करता हूं.'
बता दें कि इससे पहले जब नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द हुआ था तो सर्बियाई खिलाड़ी ने कोर्ट में अपील की थी. जिसके बाद कोर्ट ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार को आदेश दिया था कि जोकोविच का पासपोर्ट और उनका तमाम सामान तुरंत वापस लौटाया जाए. साथ ही उन्हें डिटेंशन सेंटर से भी बाहर निकाला जाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई सरकार की खूब आलोचना हुई थी. बाद में इमिग्रेशन मिनिस्टर एलेक्स हॉक ने कहा था कि वह अपनी विवेकाधीन शक्ति का प्रयोग कर दूसरी बार वीजा रद्द करने पर विचार करेंगे. और एलेक्स हॉक ने ये कर दिखाया. हालांकि जोकोविच के वकील फिर से फेडरल सर्किट और फैमिली कोर्ट में सरकार के फैसले को चैलेंज कर सकते हैं. जैसा कि उन्होंने पहले भी किया था. बता दें कि पिछले दिनों नोवाक जोकोविच के वीजा विवाद पर वर्ल्ड नंबर चार टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास का बयान भी आया था. स्टेफानोस सितसिपास ने जोकोविच पर तंज कसते हुए कहा था,
'वह अपने बनाए गए नियम पर चल रहे हैं. और वो काम कर रहे हैं जो बाकी खिलाड़ियों में करने की हिम्मत नहीं है. किसी ने सोचा नहीं होगा कि जोकोविच बिना वैक्सीन लगवाए ही ऑस्ट्रेलिया खेलने आ जाएंगे. और प्रोटोकॉल का पालन नहीं करेंगे. ग्रैंडस्लैम को इस तरह खतरे में डालने का रिस्क हर खिलाड़ी नहीं उठा सकता है.'
बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया आने से पहले और उसके बाद नोवाक जोकोविच ने कई गलतियां की. नियमों का उल्लंघन किया. पहले तो उन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई. कहा कि टेनिस ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उन्हें मेडिकल छूट मिली है. बाद में जब वीजा रद्द हुआ और जोकोविच को बॉर्डर फोर्स ने मेडिकल छूट साबित करने को कहा तो वह ऐसा नहीं कर पाए. इसके बाद 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन ने दिसंबर में खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की बात छिपाना स्वीकार. और तो और 14 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री भी गलत बताई. इसके बाद भी जोकोविच उम्मीद कर रहे हैं कि वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने का अधिकार रखते हैं. खैर 17 जनवरी से साल का पहला ग्रैंडस्लैम शुरू होने जा रहा है. जोकोविच को पहली सीड दे दी गई थी. जब ड्रॉ निकला तो उनका पहला मैच सर्बिया के ही मियोमिर केसमानोविच से था. देखने वाली बात ये होगी कि नोवाक जोकोविच आगे क्या कदम उठाते हैं. झोला उठाकर वापस घर जाते हैं या फिर कोर्ट में ऑस्ट्रेलियाई सरकार के खिलाफ केस लड़ते हैं.