The Lallantop

पाकिस्तानी पीएम ने ऑस्ट्रेलिया से जीत का श्रेय नकवी को दिया, आकाश चोपड़ा ने ले ली मौज!

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री Shehbaz Sharif ने ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ मिली जीत पर एक्स पर पोस्ट कर Mohsin Naqvi को बधाई दी. Aakash Chopra ने उन्हें गंदा ट्रोल कर दिया.

Advertisement
post-main-image
आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के मजे ले लिए. (फोटो-PTI)

टी20 वर्ल्ड कप में अब 10 दिन से भी कम समय है. पाकिस्तान ने अब तक अपनी भागीदारी पर रुख स्पष्ट नहीं किया है. इसी बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) ने ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ पहले T20I मुकाबले में मिली जीत पर अपनी टीम को बधाई दी तो पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने उनके मज़े ले लिए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम ने 3 मैचों की T20I सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. हालांकि, प्रधानमंत्री ने इस जीत पर ख‍िलाड‍़‍ियों की तारीफ कम की और पीसीबी लीडरश‍िप को ज्यादा श्रेय दिया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

पाकिस्तानी पीएम ने क्या लिखा था?

दरअसल, शहबाज शरीफ ने पाकिस्तानी टीम के साथ मोहसिन नकवी को भी जीत के लिए बधाई दी थी. साथ ही इसे देश के लिए गौरव का पल भी बताया था. दरअसल, पाकिस्तानी पीएम ने ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ पहले T20I में मिली जीत के बाद एक्स पर लिखा,

Advertisement

टीम पाकिस्तान शाबाश. पहले T20I में ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ आपका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा. मैं इसके लिए पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं, जिन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट को इतना मजबूत बनाया. देश के लिए ये गर्व का पल है.  

Pak PM Tweet
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का एक्स पर पोस्ट.

इसके बाद से ही पाकिस्तानी पीएम को काफी ट्रोल का सामना करना पड़ा है. उनके मज़े लेने वालों में भारतीय पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा भी शामिल हैं. आकाश चोपड़ा ने उनके मज़े लेते हुए कहा कि जिस ऑस्ट्रेलियन टीम को पाकिस्तान ने हराया है. वो उनकी बी टीम है. आकाश ने लिखा,

सम्मान के साथ कहूं तो ये ऑस्ट्रेलिया की बी टीम के ख‍िलाफ एक बाइलैटरल मुकाबले में मिली जीत है. कई ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं. 170 रन के मुकाबले में 20 रन से मिली जीत जबरदस्त कैसे हो गई?

Advertisement
Aakash Chopra Post
आकाश चोपड़ा का एक्स पर जवाब.
5 अहम प्लेयर्स नहीं खेल रहे

दरअसल, पाकिस्तान ट्रेवल करने वाली ऑस्ट्रेलियन टीम में 5 स्टार ख‍िलाड़ी शामिल नहीं हैं. इनमें पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड और नैथन एलिस शामिल हैं. ये सभी T20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते पाकिस्तान नहीं गए हैं. साथ ही टीम के रेगलुर कप्तान मिचेल मार्श भी बिग बैश लीग के फाइनल के बाद सीधा पहुंचने के कारण पहले मैच में आराम कर रहे थे. उनकी गैरमौजूदगी में ट्रेविस हेड ने बी टीम के साथ ये मुकाबला खेला था.  

ये भी पढ़ें :  पासपोर्ट तैयार हैं, बस आने को बोलो..., अब युगांडा ने भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मौज ले ली 

क्या है हाईप बनाने की कोश‍िश थी?

चोपड़ा का सवाल पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के इंटेंट पर था, जो टीम की जीत का हाईप बनाने की कोश‍िश कर रहे थे. मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 168 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट पर 146 रन पर रोक लिया था. चोपड़ा के अनुसार, 22 रन की जीत वो भी एक मिड स्कोरिंग मैच में कैसे जबरदस्त जीत हो सकती है. खास बात ये कि इसे देश के लिए गौरवशाली बताना वो भी सिर्फ हाईप बनाने की ही कोश‍िश थी.

क्या पाकिस्तान खेलेगा वर्ल्ड कप?

बॉयकॉट करने की धमकी के बीच पाकिस्तान इस सीरीज के साथ अपनी वर्ल्ड कप तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है. सीरीज का दूसरा मुकाबला अब 31 जनवरी को खेला जाना है. वहीं, इसी बीच भारतीय टीम भी न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ 5 मैचों की सीरीज के साथ अपनी तैयारी पुख्ता कर रही है. सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. उन्हें भी अब 31 जनवरी को सीरीज का आख‍िरी मुकाबला खेलना है. 

वीडियो: T20 वर्ल्ड कप से हटने की धमकियों के बीच आइसलैंड कैसे ले गया पाकिस्तान के मजे?

Advertisement