The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

जोकोविच ने जानबूझकर लोगों की जान खतरे में डाली?

आरोप साबित हुआ तो बुरे फंसेंगे नोवाक.

post-main-image
बढ़ रही है नोवाक जोकोविच की मुश्किलें ( फोटो क्रेडिट : AP)
वर्ल्ड नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर होने की आशंकाओं के बीच नोवाक जोकोविच ने बड़ा खुलासा किया है. जोकोविच ने माना है कि कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद उन्होंने एक पत्रकार से मुलाक़ात की, और उन्हें इंटरव्यू दिया था. जोकोविच ने कहा कि वह पत्रकार को निराश नहीं करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने ऐसा किया. बता दें कि नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच अख़बार L’Equipe को 33 मिनट का एक इंटरव्यू दिया था. और अखबार के मुताबिक़, उस मीडिया इवेंट में जोकोविच ने बगैर मास्क के फोटोशूट करवाया था. इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत की वजह से सर्बियाई स्टार की खूब आलोचना हो रही है. और इस मामले में सर्बिया की प्राइम मिनिस्टर एना बर्नाबिच ने भी उन्हें सपोर्ट करने से मना कर दिया है. बर्नाबिच का कहना है कि अगर कोरोना पॉजिटिव होने का पता चलने के बाद भी जोकोविच ने इवेंट्स में हिस्सा लिया, तो यह साफ़ तौर पर नियमों का उल्लंघन है. क्योंकि कोरोना पॉजिटिव होने पर नोवाक को आइसोलेशन में होना चाहिए था. उधर, नौ बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इन बातों को आहत करने वाला बताया है. जोकोविच ने लिखा,
'मैं ऑस्ट्रेलिया में अपनी मौजूदगी पर लोगों में व्यापक चिंता को कम करने के लिए गलत सूचनाओं को लेकर सफाई देना चाहता हूं. मैंने रैपिड टेस्ट करवाए थे, जिसके रिजल्ट नेगेटिव आए थे. बाद में एक टेस्ट पॉजिटिव आया तो मैंने सावधानी बरती. लेकिन मुझमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. मेरी यात्रा दस्तावेजों में की गई गलतियों को मेरी सहयोगी टीम ने पेश किया था. मेरे एजेंट ने गलत बॉक्स में निशान लगाया था और इसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं. यह मानवीय गलती है और निश्चित तौर पर ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया. इस मामले को स्पष्ट करने के लिये टीम ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार को अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध कराई है.'
बता दें कि पिछले दिनों मेलबर्न आने पर जोकोविच के इमिग्रेशन दस्तावेजों में कोरोना की जानकारी को लेकर कई गलतियां हुई थी. फॉर्म में ये जानकारी दी गई थी कि ऑस्ट्रेलिया के लिए फ्लाइट पकड़ने से पहले उन्होंने 14 दिन तक कहीं यात्रा नहीं की थी. लेकिन 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन खिलाड़ी को दो हफ्ते पहले ही स्पेन और सर्बिया में देखा गया था. इस कारण अब जोकोविच के ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर होने का खतरा और बढ़ गया है. बता दें कि फिलहाल जोकोविच को अदालत ने ऑस्ट्रेलिया में रहने की इजाजत दे रखी है. साथ ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया ओपन में पहली सीड भी दे दी गई है. लेकिन इस बात की गारंटी नहीं है कि वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा ले पाएंगे या भी नहीं. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के इमिग्रेशन मिनिस्टर एलेक्स हॉक के ऑफिस का कहना है कि वे अभी भी जोकोविच का वीजा रद्द करने के लिए अपनी विवेकाधीन शक्ति का प्रयोग करने पर विचार कर रहे हैं. और अगर वह ऐसा  करते हैं, तो जोकोविच तीन साल तक ऑस्ट्रेलिया में घुस नहीं पाएंगे.