The Lallantop

इन तीनों के दम पर न्यूजीलैंड ने किया टीम इंडिया का सफाया

जानें तीसरे वनडे के बेस्ट प्लेयर्स के बारे में.

Advertisement
post-main-image
भारत के ख़िलाफ विकेट मिलने का जश्न मनाते Hamish Bennett, दूसरी तरफ हैं Martin Guptill और Henry Nicholls
इंडियन क्रिकेट टीम ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ वनडे सीरीज 3-0 से गंवा दी है. सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की. केएल राहुल की सेंचुरी और श्रेयस अय्यर की हाफ सेंचुरी के दम पर भारत ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 296 रन बनाए. टीम के लिए पृथ्वी शॉ और मनीष पांडेय ने भी उपयोगी पारियां खेलीं.
जवाब में न्यूज़ीलैंड को गप्टिल और निकल्स ने बेहतरीन शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 16.3 ओवर में ही 106 रन जोड़ डाले. कीवी टीम ने इस बेहतरीन शुरुआत का पूरा फायदा उठाया. न्यूज़ीलैंड ने अंत में 17 बॉल बाकी रहते ही मैच अपने नाम कर लिया. मेज़बानों के लिए निकल्स ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए. उनके अलावा गप्टिल ने 66 और कोलिन डे ग्रांडहोम ने 58 रन की ताबड़तोड़ पारियां खेलीं.
आइए आपको बताते हैं कि इस मैच में पांच बेस्ट प्लेयर कौन रहे.

केएल राहुल

पिछले कुछ महीनों से राहुल लिमिटेड ओवर में भारतीय टीम के सबसे कंसिस्टेंट प्लेयर रहे हैं. T20I हो या वनडे इंटरनेशनल, टीम इंडिया के लिए राहुल ने लगातार कई कामयाब रोल निभाए हैं. फिर चाहे वो बैटिंग हो या फिर कीपिंग. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी भी की है. राहुल ने वनडे सीरीज में लगातार पांचवें नंबर पर बैटिंग की. राहुल ने सीरीज के पहले ही मैच में 88 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. दूसरे मैच में सिर्फ चार रन बना पाए, लेकिन उसकी कसर आखिरी मैच में पूरी की. राहुल ने इस मैच में शानदार 112 रन बनाए. पांचवें नंबर पर बैटिंग करते हुए यह राहुल की पहली सेंचुरी थी. इस सेंचुरी की मदद से भारत ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 296 रन बनाए.

श्रेयस अय्यर

वर्ल्ड कप 2019 में भारत की हार के सबसे बड़े कारणों में हमारे पास भरोसेमंद नंबर-चार बैट्समैन का न होना भी था. श्रेयस ने अपनी फॉर्म से भरोसा दिलाया है कि हम इस नंबर पर उन्हें रख सकते हैं. श्रेयस ने अपने डेब्यू के बाद से मिले हर मौके का पूरा फायदा उठाया है. तीसरे वनडे में शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद श्रेयस ने राहुल के साथ मिलकर 100 रन की पार्टनरशिप की. अय्यर ने राहुल के साथ मिलकर टीम इंडिया को खराब शुरुआत से उबारकर अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. 31वें ओवर में आउट होने वाले अय्यर ने 62 बॉल पर 61 रन बनाए.
इसके साथ ही अय्यर ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. अय्यर ने अपनी पहली 16 वनडे इनिंग्स में 748 रन बनाए हैं. वे भारत की तरफ से अपनी पहली 16 वनडे पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं. ओवरऑल इस लिस्ट में अय्यर पांचवें नंबर पर हैं. इस लिस्ट के टॉप पर इमाम उल हक़ हैं. हक़ के नाम 819 रन हैं.

हामिश बेनेट

साल 2017 में अपना आखिरी वनडे खेले बेनेट ने लंबे वक्त के बाद वनडे में वापसी की है. इस वापसी के बाद उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. भले ही वह इकॉनमी के लेवल पर बहुत सफल न रहे हों, लेकिन उन्होंने न्यूज़ीलैंड को अच्छे विकेट दिलाए हैं. इस मैच में भी बेनेट ने मेजबानों की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लिए. अपने 10 ओवर में 64 रन देने वाले बेनेट ने तीसरे वनडे में चार विकेट निकाले. इसमें विराट कोहली, केएल राहुल और मनीष पांडेय के बड़े विकेट शामिल थे. इनमें से राहुल और पांडेय को तो उन्होंने लगातार बॉल पर निपटाया था. मैच के 47वें ओवर में इन दोनों को आउट कर बेनेट ने भारत को 300 के पार नहीं जाने दिया.

मार्टिन गप्टिल

न्यूज़ीलैंड के सीनियर ओपनर गप्टिल ने इस सीरीज में बेहतरीन बैटिंग की है. सीरीज के इस तीसरे मैच में कीवीज को जीत के लिए 297 रन बनाने थे. गप्टिल ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बैटिंग की. गप्टिल ने पहले ओवर में ही बुमराह पर चौका जड़ अपने इरादे जाहिर कर दिए. गप्टिल ने किसी भी भारतीय बोलर को नहीं बख्शा. जो भी उनके सामने पड़ा, पीटा गया. गप्टिल ने 11वें ओवर में सिर्फ 29 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली.
गप्टिल जब 17वें ओवर में आउट हुए, तब तक स्कोरबोर्ड पर 106 रन टंग चुके थे. गप्टिल ने सिर्फ 46 बॉल पर 66 रन बनाए. उनकी इस विस्फोटक बैटिंग के दम पर कीवीज ने मैच आसानी से अपने नाम कर लिया.
Martin Henry 800
भारत के ख़िलाफ बैटिंग करते Martin Guptill और Henry Nicholls

हेनरी निकल्स

इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद निकल्स ने तीसरे वनडे में एंकर का काम बेहतरीन तरीके से किया. एक तरफ से गप्टिल लगातार चार्ज कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ निकल्स विकेट पर वक्त बिताकर धीरे-धीरे अपनी पारी आगे बढ़ा रहे थे.
अंत में निकल्स 189 के टोटल पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए. उन्होंने ये रन 103 बॉल में बनाए. न्यूज़ीलैंड को एक छोर पर उनके टिके रहने का बहुत फायदा मिला. उनके आउट होने के बाद लेथम और ग्रैंडहोम ने कीवीज को आसानी से जिता दिया.


U19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के यशस्वी जायसवाल और रवि बिश्नोई के अलावा 3 और खिलाड़ी लिस्ट में हैं

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement