The Lallantop

‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया…’ नवजोत सिंह सिद्धू ने धोनी को गंदा ट्रोल कर दिया!

CSK vs KKR मैच में 683 दिनों के बाद MS Dhoni CSK की कप्तानी करने उतरे. KKR ने 59 बॉल रहते 8 विकेट से मैच जीत लिया. चेपॉक पर यह CSK की सबसे बड़ी हार है.

Advertisement
post-main-image
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 1 रन बनाकर ही आउट हो गए. (फोटो-PTI)

CSK vs KKR. कॉमेंट्री के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को ट्रोल कर दिया. दरअसल, धोनी 683 दिन के बाद कप्तानी करने उतरे थे. चेपॉक पर चेन्नई सुपर‍किंग्स (Chennai Super Kings) को उनकी अगुवाई में वापसी की उम्मीद थी. लेकिन टीम को होम ग्राउंड पर सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी. पहले बैटिंग करते हुए CSK की टीम 9 विकेट पर 103 रन ही बना सकी. कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) 10.1 ओवर में ही जीत गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें : धोनी के विवादित विकेट को लेकर सहवाग का तीखा बयान, बोले- ‘आउट नहीं ही होते तो क्या ही फर्क …’

सिद्धू ने बुरा ट्रोल किया

KKR के मैच से पहले CSK शुरुआती 5 मैच में टीम सिर्फ 1 मैच जीती थी. इसलिए CSK फैन्स को उम्मीद थी कि टीम घर पर मैच जीतेगी. लेकिन रिजल्ट इसके बिल्कुल उल्टा आया. CSK को गेंद की लिहाज से घर पर सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी. इस मैच में धोनी 9वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे. और सिर्फ एक रन ही बना सके. उनके आउट होने के बाद कॉमेंट्री कर रहे सिद्धू ने कहा, 

Advertisement

अरे धोनी आ रहे हैं जी. जैसे शेर आया, शेर आया. हाईप थी. बड़ी एक्साइटमेंट थी. पर खोदा पहाड़ निकली चुहिया.

क्लार्क ने भी जताई निराशा

यह CSK की लगातार 5वीं हार है. इसे लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने भी निराशा जताई. उन्होंने कहा,

विकेट बैटिंग के लिए मुश्कि‍ल लग रही थी. नई गेंद से मदद मिल रही थी. बॉल स्पि‍न भी हो रही थी. मुझे लगता है कि चेन्नई सुपर किंग्स की प्लान गलत थी. वह जैसे खेल रहे थे. स्पष्ट दिखता है उनका आत्मविश्वास अभी बहुत नीचे है. और इंटेंट की बात तो छोड़ ही दीजिए. इंटेंट तो है ही नहीं.

Advertisement

CSK पहली बार होम ग्राउंड पर लगातार 3 मैच हारी है. इस हार के साथ ही टीम प्वाइंट्स टेबल पर 9वें स्थान पर पहुंच गई है. क्लार्क ने टीम के अप्रोच को लेकर आगे कहा, 

इस समय CSK का अप्रोच बहुत रक्षात्मक है. वह सिर्फ जीत के करीब या बड़ी हार टालने के प्रयास में हैं. इसकी जगह उन्हें अपना बेस्ट देना चाहिए. किसी भी हाल में जीतने की कोशिश करनी चाहिए.

धोनी ही करेंगे अब CSK की कप्तानी

 बताते चलें कि महेंद्र सिंह धोनी ही अब बचे हुए मैच में CSK की कप्तानी करेंगे. दरअसल, CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं. RR के ख‍िलाफ मैच में वह जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की गेंद पर चोटिल हो गए थे. इसके बाद टीम की कमान फिर महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी गई है. CSK को अब अगला मैच 14 अप्रैल को LSG से खेलना है. टूर्नामेंट में उम्मीद जगाए रखने के लिए उन्हें यह मैच जीतना ही होगा. 

वीडियो: MS Dhoni की कप्तानी में भी नहीं जीती CSK, KKR ने 8 विकेट से रौंदा!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement