The Lallantop

विराट कोहली से लड़ने वाले नवीन-उल-हक वर्ल्ड कप के बाद लेंगे संन्यास

Naveen-Ul-Haq को हाल ही में अफ़ग़ानिस्तान के ODI World Cup स्क्वाड में चुना गया था. यानी ये नवीन का पहला और आखिरी वनडे वर्ल्ड कप होगा.

post-main-image
24 साल की उम्र में वनडे से रिटायर होंगे नवीन, वजह भी बताई (तस्वीर - आजतक)

अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम के पेसर नवीन-उल-हक ने वनडे वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ी घोषणा की है. नवीन-उल-हक ने फैसला लिया है कि वो वनडे वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट के इस फॉर्मेट से रिटायर कर जाएंगे. नवीन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिख इस बात की जानकारी दी. लंबे वक्त तक टीम से बाहर होने के बाद उन्हें भारत में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुना गया है.

नवीन ने लिखा,

'मेरे लिए अपने देश का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है. मैं इस वर्ल्ड कप के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लूंगा. हालांकि, अपने देश के लिए मैं टी20 क्रिकेट खेलता रहूंगा. मेरे लिए यह फैसला लेना आसान नहीं है, लेकिन अपने खेल करियर को लंबा करने के लिए यह निर्णय लेना पड़ा. मैं अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद देना चाहता हूं और मेरे सभी फ़ैन्स को समर्थन और अटूट प्यार के लिए धन्यवाद देता हूं.'

ये फैसला इसलिए चौंकाने वाला है क्योंकि नवीन अभी सिर्फ 24 साल के हैं. नवीन ने अपने करियर में अब तक सात वनडे मैच खेलकर 14 विकेट निकाले हैं. एशिया कप 2023 के दौरान नवीन अफ़ग़ानिस्तान टीम का हिस्सा नहीं थे. नवीन ने अफ़ग़ानिस्तान के लिए अपना डेब्यू 2016 में मीरपुर में किया था. आखिरी बार अफ़ग़ानिस्तान के लिए 2021 में वनडे खेला था. ये मैच अबू धाबी में खेला गया था.

अफ़ग़ानिस्तान के साथ-साथ नवीन कई फ्रैंचाइज़ी के लिए भी खेलते हैं. IPL 2023 में नवीन पर काफी चर्चा हुई थी. एक मैच के बाद नवीन की भिड़ंत भारतीय स्टार विराट कोहली से हो गई थी. इसके बाद दोनों की लड़ाई सोशल मीडिया पर भी चली.

Virat Naveen fight

1 मई 2023 को RCB vs LSG के बाद इन दोनों प्लेयर्स के बीच जमकर विवाद हुआ था. लड़ाई का हिस्सा LSG के मेंटॉर Gautam Gambhir भी थे. 1 मई को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में RCB ने LSG को 18 रन से हराया. मैच के बाद दोनों टीम के प्लेयर्स हाथ मिला रहे थे. तभी विराट कोहली और नवीन-उल-हक के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जिसने उग्र रूप ले लिया था. इसके बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर भी विराट से भिड़ गए. काफी देर तक कहासुनी हुई थी.

ये भी पढ़ें - कोहली 11 अक्टूबर को बनाएंगे 'मैंगो शेक', Swiggy के ट्वीट से नवीन-उल-हक उखड़ जाएंगे!

इसके बाद नवीन ने BBC पश्तो से एक इंटरव्यू में कहा,

'मैच के दौरान और उसके बाद कोहली को वो सब नहीं कहना चाहिए था. मैंने लड़ाई नहीं शुरू की. मैच के बाद, जब हम हाथ मिला रहे थे, कोहली ने लड़ाई शुरू की. मैं बस एक बात बोलना चाहता हूं कि मैं जनरली किसी को स्लेज़ नहीं करता, और अगर मैं करता भी हूं तो बैटर्स को, अपनी बोलिंग के वक्त क्योंकि मैं एक बोलर हूं. उस मैच में मैंने एक भी शब्द नहीं कहा था. मैंने किसी को स्लेज़ नहीं किया. जो भी प्लेयर्स वहां थे, उन्हें पता है कि मैंने हालात से कैसे डील किया. ना तो बैटिंग के वक्त और ना ही मैच के बाद, मैंने अपना आपा खोया. मैच के बाद मैंने जो भी किया सब देख सकते हैं. मैं बस हाथ मिला रहा था और कोहली ने जबरदस्ती मेरा हाथ पकड़ लिया. मैं भी एक इंसान हूं, मैंने भी रिएक्ट किया.'

मैच में हुए विवाद के बाद विराट कोहली, नवीन-उल-हक और गंभीर, तीनों पर फाइन लगाए गए थे. इसके बाद दोनों प्लेयर्स एक दूसरे पर निशाना साध सोशल मीडिया पर स्टोरी लगाते रहे. IPL 2023 के बाद विराट और नवीन का फील्ड पर सामना नहीं हुआ है. ऐसे में वर्ल्डकप के दौरान दोनों आमने-सामने हो सकते हैं. तो मुकाबला जोरदार ही होगा, और जाहिर सी बात है दोनों ही देश के फैन्स को इसका इंतजार रहेगा.

ये भी पढ़ें - विराट ने लड़ाई शुरू की, दोबारा कुछ ऐसा हुआ तो... नवीन की ये बात कोहली फ़ैन्स को पसंद ना आएगी

वीडियो: विराट कोहली-नवीन उल हक़ के बीच लड़ाई किसने शुरू की, जानिए