The Lallantop

ट्विटर पर ये क्या कर रहे हैं विराट और दादा फ़ैन्स?

गज़ब हैशटैग्स चल रहे.

Advertisement
post-main-image
Sourav Ganguly और Virat Kohli के फ़ैन्स आपस में भिड़े पड़े हैं (एपी, गेटी फाइल)
विराट कोहली बनाम सौरव गांगुली. इंडियन क्रिकेट में इस वक्त इससे बड़ी दूजी ख़बर नहीं है. बवाल की शुरुआत 8 दिसंबर को हुई. जब BCCI ने विराट कोहली से वनडे की कप्तानी छीन ली. रोहित को T20I के साथ वनडे की कप्तानी भी मिल गई. कोहली समेत पूरी दुनिया के लिए यह शॉकिंग था. लोगों ने तमाम कयास लगाने शुरू कर दिए. बातें होने लगीं कि विराट और रोहित के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. लेकिन कुछ ही दिन में स्थिति साफ हुई. तस्वीर थोड़ी और साफ होने के बाद समझ आया कि मामला कुछ और ही है. विराट कोहली और रोहित नहीं, इस बार विराट कोहली और BCCI के बीच चीजें गड़बड़ हैं. क्योंकि गांगुली ने दावा किया था उन्होंने विराट से अपील की थी कि वह T20I की कप्तानी ना छोड़ें. जबकि कोहली ने ऐसी किसी भी अपील से साफ इनकार कर दिया. # Virat vs Ganguly और इस इनकार ने चीजें और उलझा दीं. पूर्व क्रिकेटर्स, फ़ैन्स सब इसमें कूद पड़े. बवाल ऐसा बढ़ा कि टीवी से लेकर सोशल मीडिया तक सब इस टॉपिक पर ज्ञान देने लगे. कोहली की कप्तानी गए लगभग एक हफ्ता हो चुका है. बवाल अब भी शांत नहीं है. 17 दिसंबर शुक्रवार को भी यह ट्विटर पर हॉट टॉपिक बना रहा. पहले दादा फ़ैन्स ने #IndiaStandsWithDada ट्रेंड कराया और जिसके जवाब में कोहली के फ़ैन्स #WorldStandsWithKohli लेकर आ गए. दादा फ़ैन्स के हैशटैग में गांगुली की जमकर तारीफ हुई. लोग गांगुली के करियर और कप्तानी से जुड़ी पुरानी यादें शेयर कर रहे थे. इसमें कुछ ट्वीट्स ऐसे भी थे जिनमें कोहली और गांगुली की तुलना भी की गई थी. दिन में काफी देर तक यह हैशटैग चला. और फिर शाम होते-होते विराट के फ़ैन्स से रहा नहीं गया. उन्होंने दादा और उनके फ़ैन्स को जवाब देना शुरू कर दिया. इस हैशटैग पर दादा वाले से ज्यादा ट्वीट्स दिखे. विराट के फ़ैन्स ज्यादा आक्रामक थे. उन्होंने तमाम तरीकों से दादा वर्सेज कोहली की हर बहस में कोहली को बड़ा दिखाने की पूरी कोशिश की. इन हैशटैग्स में कुछ तटस्थ व्यक्ति भी दिखे जिन्होंने दादा और विराट दोनों की तारीफ की. शाम होने तक इन हैशटैग्स पर लाखों ट्वीट्स आ चुके थे और इनमें कोहली के फ़ैन्स का शेयर बहुत ज्यादा था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement