The Lallantop

गिल के बॉल बदलने के फैसले पर भड़के नासिर हुसैन, बोले- 'आपने अपना ही नुकसान...'

Nasser Hussain ने Shubman Gill के बॉल बदलने के फैसले पर सवाल उठाए हैं. Gill समेत कई प्लेयर्स ने बॉल की क्वालिटी पर कई बार सवाल उठाए थे.

Advertisement
post-main-image
गिल की अंपायर से हुई थी बहस (फोटो: PTI)

लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन खूब बवाल मचा. ड्यूक्स बॉल को लेकर. इंडियन कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) समेत कई प्लेयर्स ने बॉल की क्वालिटी पर कई बार सवाल उठाए. नतीजा ये रहा कि पहले ही सेशन में दो-दो बार गेंद को बदलना पड़ा. गिल इस दौरान अंपायर्स से बहस करते हुए भी नजर आए. हालांकि नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने गिल के बॉल बदलने के फैसले पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के मुताबिक, गेंद बदले जाने से टीम इंडिया को ही ज्यादा नुकसान हुआ है. स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में उन्होंने कहा,

मुझे लगा कि इंडिया की तरफ से गेंद बदलना काफी अजीब फैसला था. क्रिकेट में दो वजहों से गेंद बदली जाती है…या तो अंपायर्स को लगता है कि गेंद का शेप बिगड़ गया है या फिर गेंदबाज और कप्तान को लगता है कि गेंद से कोई मदद नहीं मिल रही. जिसके बाद वो अंपायर्स से उसे बदलवाने की कोशिश करते हैं. लेकिन आज सुबह तो गेंद काफी मूव कर रही थी, यानी बॉलर्स को फायदा मिल रहा था. इसलिए ये बदलाव थोड़ा अजीब लगा.

Advertisement

हुसैन ने आगे कहा,

जिस गेंद से उन्होंने शुरुआती 63 गेंदें फेंकी थीं, वो काफी मूव कर रही थी. बुमराह कमाल की गेंदबाज़ी कर रहे थे. सिराज दूसरे छोर से बॉलिंग कर रहे थे और उनके ओवर में कैच भी छूट रहे थे. गेंद विकेटकीपर तक अच्छे से पहुंच रही थी. गेंद वो सब कुछ कर रही थी जो बॉलर्स उम्मीद करते हैं. समझ नहीं आ रहा कि जब गेंद इतना कुछ कर रही थी, तब उसे क्यों बदल दिया गया.

उन्होंने ये भी जोड़ा,

Advertisement

सिर्फ उन्होंने गेंद बदलना नहीं चाहा, बल्कि जब अंपायर्स ने गेंद नहीं बदली तो कप्तान काफी नाराज़ भी हो गए. मुझे लगा ये फैसला काफी ज्यादा अजीब था. आपके पास एक ऐसी गेंद थी जो काफी कुछ कर रही थी. और हम सब जानते हैं कि ये ड्यूक्स गेंदें कभी-कभी अलग तरीके से बर्ताव करती हैं.

दरअसल, टीम इंडिया को शुरुआती ओवर्स में ही जल्दी तीन विकेट मिल गए थे. लेकिन गेंद बदलने के बाद टीम इंडिया को ज्यादा फायदा नहीं हुआ. इसके उलट, इंग्लैंड के प्लेयर्स आसानी से रन बनाने लगे. जो इंग्लैंड की टीम एक समय 300 के अंदर सिमटती हुई नजर आ रही थी, वही स्कोर 387 रन तक पहुंच गया.

वीडियो: बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पत्रकार को क्यों ढूंढ रहे थे शुभमन गिल?

Advertisement