The Lallantop

नासिर हुसैन ने कहा, IPL को कोसने से कुछ नहीं होगा असली विलेन तो ये है!

मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने से सबसे बड़ा नुकसान किसका हुआ है?

Advertisement
post-main-image
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और भारतीय क्रिकेट टीम (पीटीआई)
भारत और इंग्लैंड सीरीज़ का पांचवां मैनचेस्टर टेस्ट. कोविड 19 के कारण रद्द कर दिया गया. इस टेस्ट के रद्द होने के बाद से ही भारतीय टीम, उनके क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और IPL को इसके लिए निशाना बनाया जा रहा है. लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ऐसा नहीं मानते. उनका कहना है कि कहानी का असली विलेन भारतीय टीम नहीं कोई और है. हुसैन का कहना है कि टेस्ट मैच के रद्द होने की असली वजह क्रिकेट का चल रहा व्यस्त शेड्यूल है. ना कि भारतीय टीम. उन्होंने इस व्यस्त शेड्यूल को क्रूर बताया और कहा कि इसके चलते सब बखेड़ा खड़ा हुआ है. उनका ये भी मानना है कि इन सब मामलों में सबसे ज्यादा नुक्सान हमेशा दर्शकों का होता है. जिनके बारे में कोई कभी नहीं सोचता. डेली मेल के लिए नासिर हुसैन ने लिखा,
''शुक्रवार को घटीं असाधारण घटनाओं की वजह से मुझे जिनके लिए सबसे बुरा लग रहा है वो लोगों का समूह हैं जो ज्यादा सम्मान पाने के हकदार हैं - फैंस. और कहानी का असली विलन भारत नहीं बल्कि क्रिकेट का दयाहीन शेड्यूल है.''
हुसैन ने भारत और इंग्लैंड सीरीज़ के खत्म होने के चार दिन बाद ही शुरू होने वाले IPL को भी इस फैसले की एक बड़ी वजह बताया और कहा,
''जैसे ही पर्यटकों के दल में कोविड घुसा, उसके बाद कुछ फैसलें इसी (IPL) टूर्नामेंट को लेकर लिए गए और यह भी याद रखने योग्य बात है कि भारत हमेशा से इस मैच (मैनचेस्टर टेस्ट) के IPL के इतने पास होने को लेकर चिंतित था.''
हुसैन ने आगे बताया कि किस तरह मैच के रद्द होने से या इस तरह के मामलों में सबसे ज्यादा नुक्सान हमेशा फैंस का होता है. उन्होंने कहा,
''शुक्रवार की दोपहर को मैंने दक्षिण के लिए एक ट्रैन पकड़ी जो निराश समर्थकों से भरी हुई थी. कुछ घंटों पहले एडिनबर्ग का एक बेचारा आदमी मैदान में मेरे पास आया और मेरे साथ एक फोटो लेने के लिए पूछा. उसने भी वापसी की लम्बी यात्रा की. समर्थक हमेशा आखिरी लोग होते हैं जिनके बारे में हम सोचते हैं. धीमे ओवर-रेट, मैदान में लाइटें होने के बावजूद भी खराब रौशनी की वजह से जल्दी मैच बंद कर देना इसमें एक बात है. निश्चित रूप से उन्हें अपना पैसा वापस मिल जाएगा, लेकिन उन्हें मैच देखने को नहीं मिलेगा. ना ही यात्रा और आवास में हुए खर्चे की प्रतिपूर्ति की जाएगी. साथ ही वो एक बेहतरीन सीरीज़ का एक रोमांचक अंत भी नहीं देख पाए.''
नासिर हुसैन से पहले इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन और स्टीव हार्मिशन भी इस मामले में अपनी राय रख चुके हैं. दोनों ने ही भारतीय टीम और IPL को इसकी वजह बताया था. IPL 2021 का सेकेंड लेग 19 सितम्बर से शुरू हो रहा है. जिसके लिए खिलाड़ी दुबई पहुंचने लगे हैं. वहां पहुंचने के बाद खिलाड़ियों को छह दिन तक क्वारंटीन में रहना होगा जिसके बाद वे अपनी-अपनी टीमों के बायो-बबल के साथ जुड़ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement