The Lallantop

जो रूट ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले बैटर बने

Joe Root ने ना सिर्फ इंग्लैंड की पारी को संभाला बल्कि शानदार पारी के जरिए एक बड़ा मुकाम भी हासिल कर लिया. रूट पहले दिन का खेल खत्म होने तक 99 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Advertisement
post-main-image
जो रूट ने किया कमाल (फोटो: PTI)

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जो रूट (Joe Root) ने बेहतरीन बैटिंग की. रूट ने ना सिर्फ इंग्लैंड की पारी को संभाला बल्कि शानदार पारी के जरिए एक बड़ा मुकाम भी हासिल कर लिया. रूट पहले दिन का खेल खत्म होने तक 99 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस पारी के दौरान उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन भी पूरे कर लिए.

Advertisement

भारत के खिलाफ यह मुकाम हासिल करने वाले वह पहले क्रिकेटर बन गए हैं. रूट के बाद भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रिकी पॉन्टिंग के नाम है, जिन्होंने 2555 रन बनाए थे. वहीं, एलिस्टर कुक ने 54 पारियों में 2431 रन बनाए हैं, जबकि स्टीव स्मिथ ने 46 पारियों में 2356 रन बनाए हैं.

रूट अब भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में रूट अब तक भारत के खिलाफ 13 हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं. इस लिस्ट में टॉप पर पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर जावेद मियांदाद हैं, जिनके नाम 14 हाफ सेंचुरी हैं.

Advertisement

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और 44 रन तक दोनों ओपनर आउट हो गए. जैक क्रॉली 18 और बेन डकेट 23 रन बनाकर आउट हुए. दोनों को नितीश रेड्डी ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया.

इसके बाद ओली पोप ने जो रूट के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी हुई. पोप 44 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर आए हैरी ब्रूक बड़ी पारी नहीं खेल पाए. ब्रूक 11 रन के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 172 रन हो गया. लगा कि टीम इंडिया यहां से वापसी कर लेगी.

Advertisement

लेकिन इसके बाद रूट ने कप्तान बेन स्टोक्स के साथ मिलकर पारी को संभाल लिया. दोनों के बीच 79 रनों की साझेदारी हो चुकी है. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 251 रन है. रूट 99 और स्टोक्स 39 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

वीडियो: जो रूट इन दिनों सचिन के रिकॉर्ड के करीब पहुंच चुके हैं, इस तरक्की से BCCI जल जाएगी?

Advertisement