अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने साफ किया है कि उनकी पत्नी उषा वेंस की ईसाई धर्म अपनाने की कोई योजना नहीं है. इस तरह की बातों को उन्होंने ‘घिनौना' करार दिया है. ये स्पष्टीकरण उपराष्ट्रपति के एक कॉमेंट को लेकर हुए विवाद के बाद आया है. उन्होंने उम्मीद जताई थी कि उनकी हिंदू पत्नी एक दिन ईसाई धर्म में विश्वास जताएंगी.
क्या US के उपराष्ट्रपति की पत्नी हिंदू धर्म छोड़ने वाली हैं? जेडी वैंस का बयान आया
JD Vance 'Wife Conversion' Row: जेडी वेंस के बयान को लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी. आरोप लगाया गया कि वो अपनी पत्नी का धर्म परिवर्तन कराना चाहते हैं. अब इस पर वेंस का बयान आया है.


दरअसल, एजरा लेवेंट नाम के एक यूजर ने जेडी वेंस के बयान को शेयर करते हुए X पर लिखा,
अपनी पत्नी के धर्म को बदनाम करना अजीब बात है. वो भी सार्वजनिक रूप से, कुछ समय के लिए दूसरों से अहमियत पाने के लिए.
लेवेंट ने जो बयान शेयर किया, वो जेडी वेंस ने मिसिसिपी के 'टर्निंग पॉइंट यूएसए' (TPUSA) की एक रैली में दिया था. टर्निंग पॉइंट की स्थापना चार्ली किर्क ने की थी, जो एक कंजर्वेटिव ईसाई एक्टिविस्ट थे. बीते महीने उनकी हत्या कर दी गई थी. इस रैली में जेडी वेंस से एक भारतीय छात्रा ने सवाल पूछा- ‘मुझे ये साबित करने के लिए ईसाई क्यों बनना पड़ेगा कि मैं अमेरिका से प्यार करती हूं?’ उन्होंने जवाब में कहा,
अब ज्यादातर रविवार को उषा मेरे साथ चर्च आती हैं. मुझे उम्मीद है कि आखिरकार वो भी उसी चीज से प्रभावित होंगी, जिससे मैं चर्च में प्रभावित हुआ था. हां, मैं यही चाहता हूं. क्योंकि मैं क्रिश्चियन गॉस्पेल में विश्वास करता हूं. और मुझे उम्मीद है कि आखिरकार मेरी पत्नी भी इसे उसी तरह से देखेगी.
जेडी वेंस के इस बयान को लेकर उनकी काफी आलोचना हुई. आरोप लगाया गया कि वो अपनी पत्नी का धर्म परिवर्तन कराना चाहते हैं. हालांकि, अब जेडी वेंस ने इसे लेकर सफाई दी है. उन्होंने इस तरह की बात करने वालों को दिए अपने जवाब में लिखा,
कितना घिनौनी कॉमेंट है… सबसे पहले, ये सवाल मेरे बाईं ओर बैठे एक व्यक्ति ने मेरे अंतर्धार्मिक विवाह के बारे में पूछा था. मैं एक सार्वजनिक हस्ती हूं, और लोग उत्सुक होते हैं, और मैं इस सवाल से बचना नहीं चाहता था.
दूसरी बात, ईसाइयत में मेरी आस्था मुझे बताती है कि गोस्पेल सच्ची और मानवता के लिए सही है. (गोस्पेल बाइबिल की चार पुस्तकों में से एक है. इसमें ईसा मसीह के जीवन और उनके उपदेशों का उल्लेख है.) जैसा कि मैंने TPUSA में कहा था, मेरी पत्नी मेरे जीवन का सबसे अद्भुत ब्लेसिंग है. उसने खुद कई साल पहले मुझे अपने धर्म में वापस अपने धर्म को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया था. वो ईसाई नहीं है और उसका धर्म परिवर्तन करने का कोई इरादा नहीं है.
लेकिन अंतर्धार्मिक विवाह या अंतर्धार्मिक रिश्ते में रहने वाले कई लोगों की तरह मुझे उम्मीद है कि एक दिन वो भी चीजों को मेरी तरह देखेगी. फिर भी, मैं उससे प्यार और समर्थन करता रहूंगा और उससे आस्था, जीवन और बाकी सभी चीजों के बारे में बात करता रहूंगा. क्योंकि वो मेरी पत्नी है.
जेडी वेंस ने ये भी दावा किया कि इस तरह की बातें करना, ईसाई-विरोधी कट्टरता को बढ़ावा देती हैं. उन्होंने आगे लिखा,
हां, ईसाइयों की भी अपनी मान्यताएं होती हैं. और हां, इन मान्यताओं के कई नतीजे होते हैं. इनमें से एक ये है कि हम उन्हें दूसरों के साथ शेयर करना चाहते हैं. ये बिल्कुल सामान्य बात है…
अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने आरोप लगाया कि जो कोई भी इसके विपरीत बात कर रहे हैं, उनका ‘कोई न कोई एजेंडा जरूर’ है.
वीडियो: जेडी वेंस से भारतीय छात्रा ने धर्म पर सवाल किया, हिंदू पत्नी पर ऐसा बोल गए कि विवाद शुरू हो गया?


















.webp)


.webp)