The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Sai Sudharsan took extraordinary catch at short leg got injured but did not drop

जान पर खेलकर शॉर्ट लेग पर सुदर्शन का गजब कैच, चोट लग गई लेकिन बॉल नहीं छोड़ी

वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ दिल्ली टेस्ट में Sai Sudharsan ने शॉर्ट लेग पर फील्डि‍ंग करते हुए शानदार कैच पकड़ लिया. विंडीज ओपनर John Campbell ने तेजतर्रार शॉट लगाया, लेकिन सुदर्शन ने गेंद को लपक लिया. उन्हें चोट भी लग गई पर हाथ से बॉल को नहीं निकलने दिया.

Advertisement
Sai Sudharsan, Ravindra Jadeja, IndvsWI
साई सुदर्शन ने वेस्टइंडीज के कैंपबेल का शानदार कैच लपका. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
11 अक्तूबर 2025 (Published: 04:49 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ दिल्ली टेस्ट में एक अद्भुत कैच लपका. शॉर्ट लेग पर फील्ड‍िंग करना वैसे भी बहुत मुश्किल होता है. लेकिन, ये कैच इतना खास इसलिए भी था क्योंकि उन्हें रिएक्ट करने के लिए महज 0.12 सेकेंड ही मिले थे. पर एक और चीज है जिसने इस कैच को खास बना दिया. वो ये थी कि सुदर्शन इस कैच को पकड़कर जख्मी हो गए, लेकिन फिर भी उन्होंने बॉल को ड्रॉप नहीं किया. भले ही इसके बाद उन्हें ट्रीटमेंट के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा, लेकिन उनके इसी कैच ने टीम इंडिया को मुकाबले में पहला ब्रेक थ्रू दिलाया.

क्यों खास था ये कैच?

दरअसल, दिल्ली टेस्ट में स्पिनर्स के लिए बहुत मदद है. इसी को देखते हुए कप्तान गिल 8वें ओवर में ही रवींद्र जडेजा को लेकर आ गए. उनका ये दांव काम कर गया. वेस्टइंडीज के ओपनर जॉन कैंपबेल शॉर्ट लेग को हटाना चाहते थे. पहली गेंद पर उन्होंने स्वीप कर फाइन लेग पर चौका भी बटोर लिया. लेकिन, दूसरी गेंद पर वह तेज शॉट लगाने की कोश‍िश में सीधा शॉर्ट लेग पर खड़े सुदर्शन को कैच थमा बैठे. गेंद सीधा सुदर्शन के हाथों को छूते हुए कंंधे पर जा लगी. लेकिन, सुदर्शन ने तुरंत रिएक्ट करते हुए बॉल को पकड़ लिया. इस दौरान उनके हाथ में बहुत तेज चोट लगी, लेकिन गेंद को उन्होंने हाथ से नहीं निकलने दिया. सुदर्शन का ये कैच इतनी तेजी से उनके पास पहुंचा कि कॉमेंटेटर्स को भी पता नहीं चला कि क्या हुआ है? लेकिन, फिर रिप्ले में दिखा कि बॉल को सुदर्शन ने कैच कर लिया है. खुद कैंपबेल को भी भरोसा नहीं हुआ कि वो आउट हो गए हैं. कुछ सेकेंड वो पिच पर ही खड़े होकर सोचते रह गए.

ये भी पढ़ें : अजहर, गांगुली, धोनी, कोहली न कर पाए... कप्तान गिल ने दूसरी सीरीज में ही वो कारनामा कर दिया

सुदर्शन के लिए अहम है दिल्ली टेस्ट

सुदर्शन इस कैच को पकड़ने के बाद बहुत दर्द में नज़र आए. टीम के बाकी प्लेयर्स इस विकेट पर जश्न मना रहे थे, लेकिन सुदर्शन चोट से कराह रहे थे. उनके दाएं हाथ में चोट लगी है. इसके कारण फि‍जियो उन्हें अपने साथ बाहर ले गए. उनकी जगह देवदत्त पड‍िक्कल फील्ड‍िंग करने उतरे. बाद में दिखा कि फ‍िजियो के साथ सुदर्शन आइस ट्रीटमेंट ले रहे थे. अब हो सकता है कि पहली इनिंग में वह फील्‍ड‍िंग करने न उतरें, लेकिन ये चोट इतनी गंभीर नहीं है कि वह आगे बैटिंग करने भी न उतरे. ये मैच सुदर्शन के लिए वैसे भी बहुत दखास है. उनके लिए अहमदाबाद टेस्ट अच्छा नहीं रहा था, लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने 87 रनों की पारी खेलकर नंबर 3 पर अपनी दावेदारी को मजबूत कर लिया है.

मैच में अब तक क्या हुआ?

वहीं, मैच की बात करें तो, टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल की सेंचुरी के दम पर 5 विकेट पर 518 रन बनाकर पारी को डिक्लेयर कर दिया. इसके बाद, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 4 विकेट पर 140 रन बना लिए हैं. इमलाक 14 और होप 31 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा को 3, जबकि कुलदीप यादव को एक सफलता मिली. इससे पहले, पहली इनिंग में टीम इंडिया की ओर से यशस्वी दोहरा शतक जड़ने से चूक गए. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद 173 रन पर नाबाद रहे यशस्वी ने दूसरे दिन सिर्फ दो रन जोड़ा. वह सिंगल चुराने की कोश‍िश में रन आउट हो गए. वहीं, शुभमन गिल ने बतौर कप्तान होम ग्राउंड पर पहली सेंचुरी लगाई. वो 129 रन बनाकर नॉटआउट रहे.

वीडियो: रनआउट होकर दोहरे शतक से चूके यशस्वी, कप्तान गिल पर ऐसे निकाला गुस्सा

Advertisement

Advertisement

()