The Lallantop

मुंबई चाहती तो रोहित के साथ ऐसा ना होता, दूसरी फ़्रैंचाइज़ ने हिटमैन को दिया था बेहतरीन ऑफ़र!

रोहित शर्मा के साथ धोखा हुआ. ऐसा फ़ैन्स को लगता है. मुंबई इंडियंस ने ठीक किया, ये एबी डी विलियर्स का मानना है. आपका क्या मानना है, कॉमेंट में बताइए और तब तक हमसे एक और ख़बर जान जाइए.

post-main-image
लोग तो ये भी बोल रहे कि रोहित अब CSK के लिए परफ़ेक्ट हैं (फ़ाइल फ़ोटो)

रोहित शर्मा के साथ धोखा हुआ. ऐसा फ़ैन्स को लगता है. मुंबई इंडियंस ने ठीक किया, ये एबी डी विलियर्स का मानना है. आपका क्या मानना है, कॉमेंट में बताइए और तब तक हमसे एक और ख़बर जान जाइए. ख़बर है कि मुंबई इंडियंस वाले चाहते तो रोहित को इस पूरे बवाल से बचा सकते थे. जी हां, एक फ़्रैंचाइज़ ऐसी थी जिसने मुंबई से रोहित को ट्रेड करना चाहा था. लेकिन मुंबई ने साफ मना कर दिया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स ने IPL2024 Auction से पहले मुंबई से संपर्क किया था. दिल्ली वाले मुंबई से रोहित को ट्रेड करना चाहते थे. लेकिन मुंबई नहीं मानी. ख़बर हमारे सहयोगी स्पोर्ट्स टुडे के हवाले से है. उनका दावा है कि दिल्ली ऐसी डील करना चाहती थी, लेकिन बात नहीं बनी. बता दें कि दिल्ली के रेगुलर कप्तान ऋषभ पंत एक्सिडेंट के बाद वापस लौट रहे हैं. लेकिन उनके पूरी तरह से फ़िट होने पर अभी भी संदेह है.

# Rohit Sharma To DC

ऐसे में दिल्ली वाले चाहते थे कि रोहित उनकी टीम संभाल लें. IPL में रोहित का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. उन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई को पांच बार IPL चैंपियन बनाया है. रोहित की कप्तानी में मुंबई वाले 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में फ़ाइनल खेले थे. और हर बार ये चैंपियन बने. ऐसे में कोई भी टीम रोहित को अपने साथ जोड़ना चाहेगी.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की जगह क्यों मुंबई के कप्तान बने हार्दिक पंड्या? एबी डी विलियर्स ने बड़ी बात बताई

रोहित से हाल ही में मुंबई की कप्तानी ले ली गई थी. अब उनकी टीम को हार्दिक पंड्या चलाएंगे. अगर ये डील हो जाती तो रोहित दिल्ली की कप्तानी करते दिखते. जबकि पूरी तरह से फ़िट ना हुए ऋषभ पंत को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतारा जाता. रिपोर्ट्स तो अब भी यही कह रही हैं कि पंत इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में ही उतरेंगे.

सोचिए, अगर मुंबई वाले मान जाते तो रोहित का मान भी रह जाता. और दिल्ली की जरूरत भी पूरी हो जाती. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अब मुंबई को सपोर्ट करने वाले रोहित के फ़ैन्स बहुत गुस्सा हैं. लगातार सोशल मीडिया पर मुंबई के मैनेजमेंट को कोस रहे हैं. तमाम मोर्चों पर उन्हें अनफ़ॉलो करने की अपीलें भी चल रही हैं. लेकिन इससे क्या ही होना है. जो होना था, वो तो हो गया. रोहित अब कप्तान नहीं हैं. फ़ैन्स चाहे फ़ॉलो करें, या अनफ़ॉलो. इससे कुछ बदलने वाला है नहीं.

मुंबई को जो करना था कर दिया. सूर्य कुमार यादव का दिल टूटने वाला ट्वीट हो, या फिर प्लेयर्स का हार्दिक को बधाई देने से बचना. या फिर रोहित की पत्नी रितिका का CSK की पोस्ट पर कॉमेंट करना. ये सब से कुछ नहीं बदलने वाला. मुंबई के कप्तान हार्दिक ही रहेंगे और वो कहेंगे तो रोहित को थर्ड मैन पर फ़ील्डिंग भी करनी पड़ेगी. जैसा कि सोशल मीडिया पर जोक्स चल रहे हैं. अब रोहित के फ़ैन्स इससे आगे बढ़ें. चाहें तो इस मामले में सौरव गांगुली के फ़ैन्स की मदद ले सकते हैं. उन्हें भी कभी KKR की कप्तानी से हटाया गया था.

वीडियो: IND W vs ENG W: इंडिया ने इंग्लैंड को ऐसा हराया कि कई रिकॉर्ड्स टूट गए