किस बारे में होगी वेब सीरीज
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, यह वेब सीरीज एक नए लेखक की किताब पर आधारित होगी. अभी यह किताब बाजार में नहीं आई है. यानी छपी नहीं है. धोनी की पत्नी साक्षी ने बताया कि यह सीरीज एक थ्रिलिंग एडवेंचर होगा. उन्होंने कहा,
किताब एक माइथोलॉजिकल साइंस फिक्शन है. जो एक रहस्यमय अघोरी की कहानी है. उसे पकड़ लिया जाता है और एक हाईटेक जगह पर रखा जाता है. वह अघोरी जो खुलासे करता है उससे कई प्राचीन बातों, परंपरा बन चुके विश्वास और आगे होने वाली घटनाओं से पर्दा उठता है.
हम यह तय करना चाहते हैं कि इस ब्रह्मांड के सभी पहलूओं को दिखा सके और स्क्रीन पर सभी कैरेक्टर और कहानियों को उम्दा तरीके से ला सकें. फिल्म की तुलना में हमें वेब सीरीज इस उद्देश्य के लिए सही प्लेटफॉर्म लगा.
साक्षी धोनी एंटरटेनमेंट की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. वेब सीरीज के लिए अभी कलाकारों की तलाश की जा रही है. साथ ही शूटिंग के लिए लोकेशन को भी ढूंढ़ा जा रहा है. अभी डायरेक्टर भी तय नहीं हुआ है. साक्षी ने मिड डे को बताया कि धोनी इस काम पर ज्यादा ध्यान नहीं पाएंगे. प्रोडक्शन का रोजमर्रा का काम वह ही संभालेंगी. हालांकि किसी भी प्रोजेक्ट के बारे में आखिरी फैसला धोनी और साक्षी मिलकर लेंगे.
इससे पहले धोनी के प्रोडक्शन के तहत 'रोर ऑफ लॉयन' नाम से डॉक्यूमेंट्री बनाई थी. यह सीएसके पर लगे दो साल के बैन और फिर वापसी के बारे में दिखाया गया था. इसे कबीर खान ने निर्देशित किया था. बताया जाता है धोनी का प्रोडक्शन हाउस पांच और प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहा है.