The Lallantop

टीम से बाहर हुए, अब प्लेयर ऑफ द मैच बने अर्शदीप! मॉर्केल बोले- “हम बड़ी तस्वीर देख रहे हैं”

अर्शदीप सिंह टी20 फॉर्मेट में भारत के नंबर वन गेंदबाज हैं. भारत में किसी गेंदबाज ने उनसे ज्यादा विकेट नहीं लिए हैं. इसके बावजूद उन्हें लगातार मौके नहीं मिल रहे.

Advertisement
post-main-image
अर्शदीप भारत की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. (Photo-PTI)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 में अर्शदीप सिंह ने अपने दम पर खेल पलट दिया. दूसरे मैच में बाहर बैठाए जाने के बाद जब वो मैदान में उतरे, तो मानो गुस्सा गेंद में भर लाए हों. तीन विकेट उड़ा दिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने. लेकिन सवाल ये कि जब अर्शदीप इतने फिट और फॉर्म में थे, तो उन्हें ड्रॉप क्यों किया गया था?

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
अर्शदीप के बाहर होने पर मचा था बवाल

टी20 फॉर्मेट में अर्शदीप इस वक्त भारत के नंबर वन गेंदबाज हैं. देश में किसी ने उनसे ज़्यादा विकेट नहीं लिए. ऐसे में जब उन्हें दूसरे मैच से बाहर किया गया, तो क्रिकेट फैंस भड़क गए. सोशल मीडिया पर सिलसिला चला- “जो खिलाड़ी लगातार परफॉर्म कर रहा है, उसे क्यों बाहर बैठाया गया?”

अब गेंदबाजी कोच मॉर्केल ने खोला राज़

भारतीय गेंदबाजी कोच मॉर्ने मॉर्केल ने आखिरकार साफ किया कि अर्शदीप को बाहर क्यों किया गया था. उन्होंने कहा,

Advertisement

अर्शदीप अनुभवी हैं. उन्हें पता है कि हम बड़ी तस्वीर देख रहे हैं और अलग-अलग संयोजन आजमा रहे हैं. वो जानते हैं कि वो टॉप-क्लास गेंदबाज हैं, खासकर पावरप्ले में. लेकिन हमें बाकी कॉम्बिनेशन भी देखने थे. ये आसान नहीं है, लेकिन टीम बैलेंस के लिए ज़रूरी है.

संदेश साफ था, कि- टी20 वर्ल्ड कप से पहले सबको आज़मा रहे हैं.

मॉर्केल ने आगे कहा,

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप से पहले हमारे पास बहुत कम मैच बचे हैं. हमें यह देखना है कि कौन खिलाड़ी दबाव में कैसे रिएक्ट करता है. तभी हम सही चयन कर पाएंगे. इसलिए हम खिलाड़ियों को अलग-अलग सिचुएशन में परख रहे हैं.

क्यों बार-बार बदल रहा है टीम कॉम्बिनेशन?

मॉर्केल ने साफ कहा कि वर्ल्ड कप से पहले भारत किसी एक फार्मूले पर नहीं टिकेगा.

हमें यह समझना है कि कौन सा खिलाड़ी किन हालातों में टीम को फायदा देता है. इसलिए बैटिंग ऑर्डर और बॉलिंग कॉम्बिनेशन लगातार बदले जा रहे हैं. अगर हम अभी यह प्रयोग नहीं करेंगे, तो बाद में पछताना पड़ेगा.

कोच का साफ संदेश: “अब कोई कसर नहीं छोड़नी”, मॉर्केल बोले,

वर्ल्ड कप करीब है. अब गलती की गुंजाइश नहीं. हम नहीं चाहते कि बाद में कहें, काश उस वक्त किसी कॉम्बिनेशन को और मौका दिया होता.

यह भी पढ़ें- कश्मीर में क्रिस गेल सहित 70 खिलाड़ी खेलने पहुंचे, आयोजक बिना पैसा दिए लीग बीच में छोड़ 

अगला मुकाबला: गुरुवार, 6 नवंबर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब चौथा टी20 गुरुवार को खेला जाएगा. फिलहाल सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर है. और इस वक्त, सबसे बड़ी चर्चा का नाम है. अर्शदीप सिंह, जिसने मैदान पर अपने स्पेल से आलोचकों की बोलती बंद कर दी.

वीडियो: आईसीसी ने हारिस रउफ के एयरप्लेन जेस्चर पर कार्यवाई की, सूर्या को भी जुर्माना देना पड़ा

Advertisement