मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान की हार और उसके बाद हुई अपनी बेइज्जती को नहीं भुला पा रहे हैं. टूर्नामेंट के खत्म होने के 10 दिन बाद भी वह ट्रॉफी को ACC ऑफिस में ताला मारकर बैठे हैं. साथ ही ये निर्देश भी दे दिया है कि ट्रॉफी को कोई नहीं छू सकता. इसे मैं खुद अपने हाथों से ही टीम इंडिया या बीसीसीआई को सौंपूंगा.
छीछालेदर के बाद भी जिद नहीं छोड़ रहे नकवी, एशिया कप की ट्रॉफी पर बैठकर अब ये सब बोल रहे हैं!
PCB प्रमुख Mohsin Naqvi अब तक अपनी बेइज्जती नहीं पचा पा रहे हैं. उन्होंने Asia Cup की ट्रॉफी को ACC हेडक्वार्टर में बंद कर अब नए निर्देश जारी कर दिए हैं.


दरअसल, टीम इंडिया ने फाइनल में ACC चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया था. ये बात नकवी की इतनी बुरी लगी कि वो ट्रॉफी को अपने साथ लेकर चले गए. इस वक्त उन्होंने ट्रॉफी को दुबई में ACC के हेडक्वार्टर में ताला लगाकर रखा हुआ है. अब तक वो टीम इंडिया को ट्रॉफी लौटाने के लिए तैयार नहीं हैं. उनकी जिद है कि ट्रॉफी अगर टीम इंडिया या बीसीसीआई को चाहिए तो वो नकवी के हाथों से ही लें.
एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, नकवी ने साफ-साफ निर्देश दिए हैं,
मेरे अप्रूवल और व्यक्तिगत उपस्थिति के बिना इसे न हिलाया जाए और न ही किसी को सौंपा जाए.
सीधे शब्दों में कहें तो नकवी ने ठान लिया है कि वह यह ट्रॉफी सिर्फ और सिर्फ खुद ही देंगे. चाहे वो भारतीय टीम को दें या BCCI को.
ये भी पढ़ें : पहले बल्ले से पीटने चले थे, अब खुद को बड़ा भाई बता पृथ्वी ने मुशीर से मांगी माफी
बीसीसीआई भी एक्शन के लिए तैयारएशिया कप के दौरान भारत-पाक के बीच माहौल शुरुआत से ही बहुत गर्म था. भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ मिलाने से भी मना कर दिया था. दूसरे मुकाबले में भी प्लेयर्स के बीच तनातनी बनी रही. खुद नकवी भी सोशल मीडिया पर सियासी बयानबाजी कर रहे थे. अब नकवी ट्रॉफी सौंपने को ही तैयार नहीं है. बीसीसीआई ने भी ठान लिया है कि वो इस मामले पर शांत नहीं रहने वाले हैं. बोर्ड ने साफ कर दिया है कि नकवी को खुद ट्रॉफी देने की जिद करने या BCCI को भेजने से मना करने का कोई हक नहीं था. BCCI अगले महीने होने वाली ICC मीटिंग में इस मसले को उठाएगा. अब देखना ये होगा कि क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था का इस मामले पर क्या रुख रहता है.
एशिया कप में अजेय रहा था भारतटूर्नामेंट की बात करें तो, टीम इंडिया के लिए ये काफी शानदार रहा. टीम अजेय रहते हुए चैंपियन बनी. दुबई और अबु धाबी में हुए इस टूर्नामेंट में 41 साल के इतिहास में पहली बार फाइनल में भारत-पाक आमने-सामने थे. ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा, लेकिन तिलक वर्मा की शानदार बैटिंग के दम पर टीम इंडिया ने फाइनल भी अपने नाम कर लिया. भारत और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में तीन बार भिड़े. तीनों ही बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रौंद दिया. शायद इसी कारण पीसीबी प्रमुख का गुस्सा शांत नहीं हो पा रहा है.
वीडियो: शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर ने PCB चीफ नकवी को धो दिया