The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Prithvi Shaw earlier showed anger now he apologises to Musheer Khan in banter controversy

पहले बल्ले से पीटने चले थे, अब खुद को बड़ा भाई बता पृथ्वी ने मुशीर से मांगी माफी

मुंबई के ख‍िलाफ 181 रन बनाने वाले Prithvi Shaw की Musheer Khan के साथ लड़ाई हो गई थी. हालांकि, अब पृथ्वी को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने इसके लिए मुशीर से माफी भी मांगी है.

Advertisement
Musheer Khan, Prithvi Shaw, PrithviMusheerControversy
वार्मअप मैच में आउट होने के बाद मुशीर से भ‍िड़ गए थे पृथ्वी. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
10 अक्तूबर 2025 (Published: 04:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार भी वजह उनकी बैटिंग नहीं है. मैदान पर उनका गुस्सा है. इनड‍िस‍िप्लिन्ड लाइफस्टाइल को लेकर अक्सर आलोचना झेलने वाले शॉ रणजी सीजन से पहले वार्मअप मैच में अपने बर्ताव के कारण चर्चा में हैं. दरअसल, वार्मअप मैच में 181 रन की पारी खेलने वाले पृथ्वी की पुरानी डोमेस्ट‍िक टीम मुंबई के प्लेयर मुशीर खान (Musheer Khan) से लड़ाई हो गई थी. हालांकि, अब खबर ये आ रही है कि पृथ्वी ने मुशीर के साथ हुए‍ विवाद को सुलझा लिया है.

पृथ्वी ने मांगी माफी

दरअसल, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हुए इस वॉर्म-अप मैच में शॉ की मुशीर से तीखी बहस हो गई थी. इसका वीड‍ियो भी सोशल मीड‍िया पर खूब वायरल हुआ. इस वीड‍ियो में दिखा कि दाएं हाथ के बैटर ने आउट होने के बाद सरफराज खान के छोटे भाई, मुशीर पर अपना बल्ला तक लहरा दिया था. हालांकि, अब पृथ्वी शॉ ने मुशीर खान से माफी मांग ली है. द टाइम्स ऑफ इंडिया को एक सूत्र ने बताया,

पृथ्वी को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने मुशीर के पास जाकर उनसे माफी मांगी. पृथ्वी ने मुशीर से कहा कि मैं तुम्हारे बड़े भाई जैसा हूं. इसलिए अब दोनों के बीच सब ठीक है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली टेस्ट में यशस्वी का कमाल, शतक जड़ सचिन-ब्रेडमैन की लिस्ट में हुए शामिल

कैसे खत्म हुआ विवाद?

जानकारी के मुताबिक, दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मनमुटाव वॉर्म-अप मैच के तीसरे दिन खत्म हुआ. जब अर्शिन कुलकर्णी आउट हुए, तो शॉ खुद मुशीर खान के पास गए. उन्होंने कैज़ुअल अंदाज में मुशीर के कंधे पर हाथ रखा और उनसे दोस्ताना बातचीत शुरू कर दी. मुशीर ने भी अच्छे से जवाब दिया और पृथ्वी की कमर पर अपना हाथ रखा. इस हल्की-फुल्की बातचीत ने साफ कर दिया कि अब दोनों के बीच का तनाव पूरी तरह खत्म हो चुका है.

पृथ्वी ने खेली थी 181 रन की पारी

दरअसल, पृथ्वी शॉ ने मुंबई से बाहर होने के बाद इस सीजनमहाराष्ट्र की घरेलू टीम का हाथ थामा है. वो इस टीम के लिए पहला सीजन खेलने उतरे हैं. मुंबई के खिलाफ मैच में शॉ ने शानदार बैटिंग की. इस वार्म अप मैच में पृथ्वी ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ 220 गेंदों में 181 रनों की पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 21 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. इस शानदार पारी का अंत मुशीर खान ने किया. सरफराज खान के भाई मुशीर की गेंद पर शॉ ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वो कैच दे बैठे. इसी के बाद उनकी मुशीर से बहस हो गई थी.

वीडियो: पृथ्वी शॉ मैदान पर मुशीर खान से भिड़े, बल्ले से मारने दौड़े

Advertisement

Advertisement

()