भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को एशिया कप 2025 (Asia Cup) के लिए नहीं चुना गया था. सिराज भले ही एशिया कप का हिस्सा नहीं बन पाए लेकिन उन्हें इसी दौरान एक बड़ी खुशखबरी मिली है. सिराज को आईसीसी की तरफ से खास इनाम मिला है. उन्हें अगस्त में शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है. सिराज ने महज एक मैच खेलकर ये अवॉर्ड अपने नाम कर लिया. आयरलैंड की महिला खिलाड़ी ओर्ला प्रेंडरगैस्ट को भी सिराज के साथ महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है.
Asia Cup में नहीं मिला मौका, अब एक मैच से ही सिराज ने अपने नाम किया बड़ा अवॉर्ड
जून के महीने में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई थी. सीरीज का आखिरी मैच अगस्त में खेला गया. सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया.
.webp?width=360)

जून के महीने में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू हो गई थी. सीरीज का आखिरी मैच अगस्त में खेला गया. सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच के अंतिम दिन शानदार प्रदर्शन किया. उनके प्रदर्शन के कारण ही भारत यह मैच छह रन से जीता. साथ ही भारत ने ये सीरीज 2-2 से ड्रॉ भी कराई. सिराज ने इस मैच में गेंद से कमाल किया था. उन्होंने दोनों पारियों में 21.11 की औसत से नौ विकेट लिए. हालांकि इस पूरी सीरीज में ही सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया था.
सिराज का शानदार प्रदर्शनसिराज इंग्लैंड के खिलाफ सभी पांच टेस्ट मैचों में खेलने वाले एकमात्र भारतीय तेज गेंदबाज़ थे. वह सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने. इस सीरीज में मोहम्मद सिराज भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने 9 पारियों में कुल 23 विकेट चटकाए. सीरीज में सिराज ने 2 बार पांच-पांच विकेट झटके, जबकि एक बार चार विकेट लिए.
यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि आखिर क्यों हुआ भारत-पाकिस्तान मैच?
दाएं हाथ के इस गेंदबाज़ ने इस पुरस्कार के लिए न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ जेडन सील्स को पछाड़ा. अवॉर्ड मिलने पर भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा,
आईसीसी का महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना जाना मेरे लिए सम्मान की बात है. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी एक यादगार सीरीज थी और यह उन सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक थी जिनका मैं हिस्सा रहा हूं. मुझे गर्व है कि मैं कुछ अहम स्पैल से योगदान दे सका, खासकर मैच के निर्णायक पलों में. इंग्लैंड की कंडीशंस में उनके टॉप बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करना मुश्किल था, लेकिन इसने मुझे अपना बेस्ट देने के लिए प्रेरित किया.
अपनी बात जारी रखते हुए सिराज ने आगे कहा,
यह पुरस्कार मेरे साथियों और सपोर्ट स्टाफ का भी है, क्योंकि उनके लगातार प्रोत्साहन और विश्वास ने मुझे आगे बढ़ने में मदद की. मैं हमेशा भारत की जर्सी पहनते समय अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा.
इस सीरीज के बाद देश के लिए दिग्गज खिलाड़ियों ने सिराज की जमकर तारीफ की थी. सचिन तेंदुलकर से लेकर सुनील गावस्कर तक, सभी ने सिराज की खेल और खेल भावनी की सराहना की थी.
वीडियो: सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया तो खिसिया गए शोएब अख्तर