The Lallantop

फिट हैं शमी, लेकिन जरूरत पड़ी तो ये युवा लेगा BGT में उनकी जगह!

मोहम्मद शमी की चोट ठीक हो गई है. वह रणजी ट्रॉफ़ी के जरिए वापसी के लिए तैयार हैं. लेकिन अगर शमी किसी वजह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में नहीं खेल पाते, तो मयंक यादव को उनकी जगह मिलनी चाहिए, ऐसा एक दिग्गज चाहता है.

Advertisement
post-main-image
मोहम्मद शमी वापसी के लिए तैयार हैं (PTI File)

मोहम्मद शमी के फ़ैन्स के लिए खुशख़बरी है. इंडियन क्रिकेट टीम का ये सीनियर पेसर चोट से उबर, वापसी के लिए तैयार है. शमी ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया था कि वह पूरी तरह से फ़िट हैं. और अब उन्हें किसी तरह का दर्द नहीं है. इस बयान के बाद अब रिपोर्ट हैं कि शमी रणजी ट्रॉफ़ी खेलने वाले हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

शमी ने भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच पहला टेस्ट खत्म होने के बाद से ही नेट्स पर पूरी ताकत से बोलिंग शुरू कर दी थी. द टेलिग्राफ़ से बात करते हुए एक BCCI ऑफ़िशल ने शमी की वापसी पर कहा,

'इस बात की अच्छी संभावना है कि शमी कर्नाटक गेम के लिए टीम में आ जाएंगे. यह गेम अभी भी दो हफ़्ते दूर है, इसलिए उनके पास और बेहतर होने का वक्त है. ऐसा नहीं है कि वह सीधे आकर गेम में 30 ओवर्स डाल जाएंगे. ये 10-15 ओवर्स का स्पेल हो सकता है.'

Advertisement

इस ऑफ़िशल ने आगे कहा,

'शमी जिस तरह से प्रोग्रेस कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि वह ब्रिसबेन में 14 दिसंबर से होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के तीसरे टेस्ट में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.'

यह भी पढ़ें: मयंक यादव की लगेगी लॉटरी, लेकिन केएल राहुल…

Advertisement

इससे पहले शमी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी और अपनी फ़िटनेस पर कहा था,

'बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी की बहुत हाइप है. लेकिन मैं सोचता हूं कि इस सीरीज़ पर इतनी चर्चा की जरूरत नहीं है. हम ऑस्ट्रेलिया में दो बार जीत चुके हैं, बहुत प्रेशर लेने की कोई जरूरत नहीं है. अभी मेरा घुटना बहुत अच्छा है. मुझे थोड़ा डर ये भी है कि इस पैर का पहले भी ऑपरेशन हो चुका है. और इसी के चलते, मैं इस पर बहुत ज्यादा वर्कलोड नहीं डालना चाहता. रोहित शर्मा ने मुझसे मेरी चोट के बारे में बात की थी.

एक कप्तान के रूप में उन्हें सच पता होना चाहिए. अभी मैं अच्छी शेप में हूं, उम्मीद है कि मैं जल्दी ही ठीक हो जाऊंगा. अगर मैं फ़िट रहूं, तो मैं डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना चाहता हूं. मैं मैदान पर वक्त बिताना चाहता हूं. अगर आप क्वॉलिटी क्रिकेट खेलते हैं, आप इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अच्छा करेंगे.'

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में टीम इंडिया को शमी की बहुत जरूरत पड़ेगी. लेकिन अगर शमी इसके लिए फ़िट ना हो पाए तो क्या? इस सवाल का जवाब दिया है पूर्व ऑस्ट्रेलियन पेसर ब्रेट ली ने. ली का कहना है कि अगर शमी फ़िट नहीं होते, तो भारत को इस टूर पर मयंक यादव को ले जाना चाहिए. IPL2024 में डेब्यू और फिर चोटिल हुए मयंक ने हाल ही में इंडिया डेब्यू किया था. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ़ T20I सीरीज़ खेली. इस बारे में फ़ॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए ली बोले,

'मैंने IPL में काम किया और बहुत सारे यंग इंडियन क्रिकेटर्स देखे. मयंक यादव का पहला IPL गेम, इसमें उन्होंने 157KMPH की स्पीड से बोलिंग की. हालांकि, शायद उनकी फ़्रैंचाइज़ ने मयंक को थोड़ा जल्दी वापसी करा दी और उनको दोबारा चोट लग गई. भारत के बारे में सबसे अच्छी चीज है कि वो इस बात की चिंता नहीं करते कि किसने कितनी क्रिकेट खेली है. अगर वह तैयार है, तो उसे डेब्यू कराइए. मुझे ये थ्योरी बहुत पसंद है.

मैं आपको बता सकता हूं कि 135-140 तक बल्लेबाजों को दिक्कत नहीं होती. लेकिन जब आप 150 से ऊपर फेंकते हैं, मुझे परवाह नहीं कि ये कौन है, लेकिन कोई भी इसका सामना नहीं करना चाहता. वह कम्प्लीट पैकेज हैं, अगर मोहम्मद शमी तैयार नहीं हैं, तो इन्हें कम से कम स्क्वॉड में तो रखिए. मैं सोचता हूं कि वह ऑस्ट्रेलियन विकेट्स पर अच्छा करेंगे.'

ये तो हुई ली की बात, शमी की जगह मयंक पर आप क्या सोचते हैं, जरूर बताएं.

वीडियो: '3 मैच में 13 विकेट... और क्या लोगे', 4 साल पुरानी बात याद कर बोले मोहम्मद शमी

Advertisement