The Lallantop

ईशान के बाद अब शमी की होगी वापसी! कमबैक पर क्या पता चला?

शमी ने विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक 4 मैचों में 8 विकेट लिए हैं. इससे पहले, मोहम्मद शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी कमाल किया. उन्होंने सात मैचों में 16 विकेट लिए. वह बंगाल की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं.

Advertisement
post-main-image
मोहम्मद शमी घरेलू क्रिकेट में कर सकते हैं वापसी. (Photo-PTI)

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जल्द ही टीम इंडिया में नजर आ सकते हैं. घरेलू क्रिकेट में उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन का उन्हें फायदा मिल सकता है. शमी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. अंगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, शमी को यह मौका न्यूजीलैंड के खिलाफ मिल सकता है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
शमी की हो सकती है वापसी 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमी को 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है. शमी लगभग एक साल से टीम से बाहर हैं. उन्होंने पिछला मैच मार्च 2025 में खेला था, जब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल खेला था. IPL 2025 में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा. इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया. NDTV की BCCI के एक सूत्र से बातचीत के मुताबिक, शमी के घरेलू प्रदर्शन पर “करीबी नजर” रखी जा रही है. उन्होंने कहा,  

मोहम्मद शमी पर लगातार चर्चा हो रही है. वह चयन की दौड़ से बाहर नहीं हैं. बस चिंता उनकी फिटनेस को लेकर है. उनकी काबिलियत का गेंदबाज विकेट जरूर लेगा. यह कहना गलत है कि वह चयन के रडार से बाहर हैं. वह न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए अच्छे दिख रहे हैं. अगर उन्हें चुना जाता है तो हैरान मत होना, क्योंकि उनके पास अनुभव है और वह जब चाहें विकेट ले सकते हैं. यहां तक कि 2027 वर्ल्ड कप में भी वो खेल सकते हैं.

Advertisement
सिलेक्टर्स ने फिटनेस की रखी थी शर्त

टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर से जब सवाल किया गया तो उन्होंने फिटनेस को इसका कारण बताया. उन्होंने कहा था,

वह टेस्ट सीरीज के लिए फिट होने की कोशिश कर रहे थे. मुझे नहीं लगता कि वह इस समय पांच टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं. मुझे नहीं लगता कि उनकी फिटनेस उस स्तर पर है, जहां होनी चाहिए. डॉक्टरों ने ही हमें बताया है कि उन्हें (इंग्लैंड) सीरीज से बाहर कर दिया गया है. 

शमी ने इसके बाद अपनी फिटनेस पर जमकर काम किया. साथ ही घरेलू क्रिकेट में भी प्रदर्शन किया. रिपोर्ट में बताया गया है कि शमी ब्रेक के समय भी वापसी को लेकर जमकर मेहनत कर रहे हैं. अभी तक कोई आधिकारिक कंफर्मेशन नहीं आई है. टीम का एलान 3 या 4 जनवरी को किया जाएगा. शमी ने विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक 4 मैचों में 8 विकेट लिए हैं. इससे पहले, मोहम्मद शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी कमाल किया. उन्होंने सात मैचों में 16 विकेट लिए. वह बंगाल की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं.  

Advertisement

वीडियो: गौतम गंभीर की जिस पिच पर उठे सवाल, उस पर ICC का आया फैसला

Advertisement