The Lallantop

‘अपना नुकसान ही कराएंगे’, अजहरुद्दीन ने बांग्लादेश को दिखाया आईना

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Md. Azharuddin ने T20 वर्ल्ड कप मामले में बांग्लादेश को आईना दिखाया है. उन्होंने सुरक्षा को लेकर BCB के सवालों को बेतुका बताया है.

Advertisement
post-main-image
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बांग्लादेश को T20 वर्ल्ड कप मामले में दिखाया आईना. (फोटो-PTI)

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बांग्लादेश को आईना दिखा दिया. ICC T20 वर्ल्ड कप को लेकर बांग्लादेश अपनी जिद पर अड़ा हुआ है. उन्होंने ICC के अल्टिमेटम के बावजूद भारत नहीं आने के फैसले को नहीं बदला है. इसे लेकर अजहरुद्दीन ने कहा कि इसका नुकसान खुद बांग्लादेश को होगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ANI से बातचीत के दौरान अजहरुद्दीन ने कहा कि भारत में सुरक्षा और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाना बेतुका है. उन्होंने उदाहरण के लिए न्यूजीलैंड सीरीज और उससे पहले साउथ अफ्रीका सीरीज का भी हवाला दिया.

अजहरुद्दीन ने क्या कहा?

अजहरुद्दीन ने बांग्लादेश के भारत नहीं आने के फैसले पर कहा, 

Advertisement

अगर वह नहीं आएंगे, तो इससे उनका खुद का नुकसान होगा. वो हमारी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल नहीं उठा सकते. कई सारे इंटरनेशनल मैच चल रहे हैं और किसी टीम ने इसे लेकर कभी श‍िकायत नहीं की. अगर वो नहीं आएंगे तो वो उनका नुकसान होगा. वो उनके प्लेयर्स का नुकसान होगा. हमारे देश बहुत सुरक्ष‍ित है. सभी टीम्स यहां आकर खेल रही हैं. न्यूजीलैंड अभी भारत में खेल रही है. साउथ अफ्रीका ने कुछ दिन पहले यहां खेला था.  

अजहरुद्दीन ने वर्ल्ड कप मैच को लेकर भी बात की. उन्होंने आगे कहा,

आप वर्ल्ड कप के मैचेज यहां-वहां श‍िफ्ट नहीं कर सकते. क्योंकि मैचेज पहले से शेड्यूल्ड हैं. मैचेज श‍िफ्ट करना काफी मुश्किल होता है.

Advertisement
BCB अपनी जिद पर अड़ा है

अजहरुद्दीन का ये रिमार्क बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के रिक्वेस्ट के बाद आया है. दरअसल, BCB ने ICC से अपने मैच भारत के बाहर श्रीलंका श‍िफ्ट करने की अपील की थी. इसके लिए उन्होंने अपने प्लेयर्स की सुरक्षा का हवाला दिया था. हालांकि, BCB का ये रिक्वेस्ट BCCI के बांग्लादेशी पेसर को IPL 2026 से पहले रिलीज करने के निर्देश के बाद आया था. दरअसल, BCCI के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी पेसर मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया था. इसे BCB अपनी बेइज्जती मान रहा है. इसी के कारण बोर्ड अपनी जिद पर अड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें : जय शाह एक्शन लेने की तैयारी में, बांग्लादेश ने अगर ये एक गलती की, तो लेने के देने पड़ जाएंगे

ICC ने खारिज कर दी है अपील 

हालांकि, ICC ने 21 जनवरी को ही BCB के मैच श‍िफ्ट करने के रिक्वेस्ट को खारिज कर दिया था. T20 वर्ल्ड कप को लेकर हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में ICC ने मैच श‍िफ्ट करने की बांग्लादेश की अपील पर वोटिंग कराई थी. लेकिन, 14-2 से फैसला खारिज होने के बाद काउंसिल ने BCB को एक दिन का अल्टिमेटम दे दिया था. 22 जनवरी को BCB ने इसे लेकर साफ कर दिया कि वो किसी भी हालत में भारत खेलने नहीं आएंगे. चाहे इसके लिए उन्हें वर्ल्ड कप से ही बाहर क्यों न होना पड़े. BCB अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम बुलबुल ने पुष्टि की क‍ि उनकी टीम भारत का दौरा नहीं करेगी.

क्या था तय शेड्यूल?

वर्तमान शेड्यूल की बात करें तो, बांग्लादेश को T20 वर्ल्ड कप 2026 में अपना अभ‍ियान 7 फरवरी को दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ ईडन गार्डन्स में शुरू करना था. इसके बाद लिटन दास की अगुवाई वाली टीम को इटली से 9 फरवरी को कोलकाता में ही भ‍िड़ना था. उन्हें इंग्लैंड से भी इसी वेन्यू पर खेलना था. इसके बाद अंतिम ग्रुप स्टेज मैच के लिए उन्हें मुंबई जाना था, जहां वानखेड़े स्टेड‍ियम में उनका मुकाबला नेपाल से होना था. अब अगर बांग्लादेश अपना रुख नहीं पलटता है तो बहुत संभावना है कि ICC उनकी जगह स्कॉटलैंड को रिप्लेस कर दे. 

वीडियो: तमीम इकबाल पर क्यों भड़के बीसीबी अधिकारी?

Advertisement