The Lallantop

सूर्या पर गंदा बोलने के बाद मोहम्मद यूसुफ अब इरफान के पीछे पड़े!

मोहम्मद यूसुफ ने सूर्यकुमार यादव को लेकर भी एक विवादित बयान दिया था. आलोचना होने पर उन्होंने माफी मांगने से ना सिर्फ इनकार कर दिया बल्कि पूरे मामले में इरफान पठान को भी घसीट लिया.

Advertisement
post-main-image
मोहम्मद युसूफ ने पठान पर साधा निशाना ( फाइल फोटो)

मोहम्मद यूसुफ. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर. वो एक के बाद एक कई विवादित बयान दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सूर्यकुमार यादव को लेकर भी एक विवादित बयान दिया था. आलोचना होने पर उन्होंने माफी मांगने से ना सिर्फ इनकार कर दिया बल्कि पूरे मामले में इरफान पठान को भी घसीट लिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

यूसुफ ने सूर्या के खिलाफ दिए गए बयान पर सफाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा,

मैं किसी भी खिलाड़ी का, जो अपने देश के लिए जुनून और इज्ज़त के साथ खेलता है, अपमान नहीं करना चाहता. लेकिन एक सवाल है कि जब इरफान पठान ने कहा कि शाहिद अफरीदी कुत्ते की तरह भौंक रहे थे, तो भारतीय मीडिया और लोगों ने उनकी तारीफ क्यों की? क्या इसे सबको खारिज नहीं करना चाहिए था, खासकर वो लोग जो हमेशा इज़्ज़त और गरिमा की बात करते हैं.

Advertisement
क्या है पूरा विवाद?

दुबई में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हैंडशेक ना करने का फैसला किया. इसके बाद दोनों तरफ से बयानबाजी शुरू हुई. लेकिन इसी बयानबाजी में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने घिनौना बयान दे दिया. उन्होंने भारतीय T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को बार-बार गालियां दीं.पाकिस्तानी चैनल SAMAA TV के पैनल डिस्कशन में मोहम्मद यूसुफ गेस्ट के तौर पर बैठे थे. बात करते-करते वो भावनाओं में इतना बहे कि गालियों तक उतर आए. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डिबेट में जब यूसुफ से भारत की जीत और नो-हैंडशेक वाले स्टांस पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा,

भारत अपने मायावी किले से बाहर नहीं निकल सकता. उनके कप्तान, सूअरकुमार यादव…

ये भी पढ़ें: 'रोहित शर्मा को जाता है अभिषेक की सफलता का श्रेय...' दिग्गज क्रिकेटर का बड़ा दावा

Advertisement

यानी वो सूर्यकुमार यादव का नाम जानबूझकर गलत तरीके से बोलने लगे. इस पर एंकर ने उन्हें टोका और कहा,

नहीं, उनका नाम सूर्यकुमार यादव है.

लेकिन यूसुफ ने फिर दोहराया,

हां, वही तो मैं कह रहा हूं – सूअरकुमार यादव!

यूसुफ ने आगे कहा,

 वो सूअरकुमार यादव ही है. भारत को शर्म आनी चाहिए अपने मैच जीतने के हथकंडों पर, अंपायरों को अपने गुट में रखना और रेफरी को अपने हिसाब से काम करने के लिए मजबूर करना. हर चीज की एक हद होती है.

बताते चलें कि एशिया कप 2025 में टीम इंडिया और पाकिस्तान दोनों सुपर-4 में पहुंच चुके हैं. अब सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान 21 सितंबर को भिड़ने वाले हैं. करते हैं?

वीडियो: सूर्यकुमार यादव को गाली देने के बाद Irfan Pathan पर क्या बोले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर Mohammad Yousuf?

Advertisement