The Lallantop

"खुदा से डरें, छूटे हुए रोज़े पूरे करें..." मोहम्मद शमी पर फिर बोले बरेली वाले मौलाना शहाबुद्दीन

मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने टीम इंडिया को बधाई दी और खुशी ज़ाहिर की. टीम इंडिया की जीत पर मुबारकबाद पेश करते हुए उन्होंने कहा कि जो रोज़े छूट गए हैं, नहीं रख सके, वो रोज़े रमजान शरीफ के बाद रख लें.

Advertisement
post-main-image
मैच के दौरान रोज़ा नहीं रखने पर मौलाना ने दी थी शमी को नसीहत. (फोटो- आजतक)
author-image
कृष्ण गोपाल राज

Champions Trophy 2025 के मैच के दौरान रोज़ा नहीं रखने को लेकर भारतीय टीम के फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी पर बरसने वाले मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने शमी को छूटे हुए रोज़ बाद में पूरा करने की नसीहत दी है. मौलाना ने कहा है, “शमी के जो रोज़े क्रिकेट मैच खेलने के दौरान रह गए हैं, उनको आगे रखा जाए और इस्लाम के उसूल और नियमों का पालन किया जाए.”

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने टीम इंडिया को बधाई दी और खुशी ज़ाहिर की. टीम इंडिया की जीत पर मुबारकबाद पेश करते हुए उन्होंने कहा, 

मुझे खुशी हुई कि टीम इंडिया ने कामयाबी हासिल की. मैं टीम इंडिया के कप्तान, तमाम खिलाड़ी और मोहम्मद शमी साहब को कामयाबी पर दिल की गहराइयों के साथ मुबारकबाद पेश करता हूं. उन्होंने भारत का झंडा पूरी दुनिया में बुलंद किया है. जो रोज़े छूट गए हैं, नहीं रख सके, वो रोज़े रमजान शरीफ के बाद रख लें.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः शमी के जूस पीने पर बवाल काट रहे थे, भाई और मौलाना के जवाब ने बोलती बंद कर दी

मौलाना ने ये भी कहा कि वो जब अपने घर वापस हो तो अपने परिवार के लोगों को समझाएं कि शरियत का मज़ाक न बनाएं. शरीयत के उसूलों पर हर हाल में अमल करना होगा. उन्हें खुदा और रसूल से डरना चाहिए.

इससे पहले 4 मार्च को भी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मोहम्मद शमी को हिदायत जारी की थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान शमी का ग्राउंड पर एनर्जी ड्रिंक पीते हुए फोटो वायरल हुआ था. रमज़ान के महीने में रोज़ा नहीं रखने को लेकर कुछ लोग सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना कर रहे थे.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः रोहित की टीम बनीं चैंपियंस तो मैदान में नाचने लगे गावस्कर, फैन्स बोले- ग़ज़ब का फुटवर्क...'

इस लेकर ही मौलाना शहाबुद्दीन रजवी वीडियो जारी कर नाराज़गी जताई थी. उनका कहना था कि शमी ने रमज़ान में रोज़ा नहीं रखा, जो गुनाह है. शरीयत की नज़र में वह मुजरिम हैं. इनको हरगिज ऐसा नहीं करना चाहिए था. हालांकि, उनके इस बयान के बाद तमाम नेता और धर्म गुरु, मोहम्मद शमी के समर्थन में आ गए थे.

वीडियो: संभल CO अनुज चौधरी के बयान पर क्या बोले सीएम योगी?

Advertisement