The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs NZ CT 2025 Finals Sunil gavaskar viral dance viral video fans reacts

रोहित की टीम बनीं चैंपियंस तो मैदान में नाचने लगे गावस्कर, फैन्स बोले- ग़ज़ब का फुटवर्क...'

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद सोशल मीडिया पर लेजेंडरी क्रिकेटर सुनील गावस्कर का एक डांस वीडियो ज़बरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. फैन्स इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं.

Advertisement
Sunil Gavaskar, IND vs NZ, CT 2025 Finals
सुनील गावस्कर का डांस करते हुए वीडियो वायरल (फोटो: X)
pic
रविराज भारद्वाज
10 मार्च 2025 (Published: 11:44 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया (Team India) के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का खिताब जीतने के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में टीम के खिलाड़ी अपने साथी खिलाड़ियों और परिवार वालों के साथ जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं. प्लेयर्स के चेहरे पर भावनाओं की झलक भी देखी जा सकती है.

इसी बीच, सोशल मीडिया पर लेजेंडरी क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का एक डांस वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.

दरअसल, 9 मार्च को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद सुनील गावस्कर अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में स्टार स्पोर्ट्स के साथ लाइव कॉमेंट्री के दौरान, 75 साल के गावस्कर बच्चों की तरह झूमने लगे. इस दौरान, स्पोर्ट्स प्रेजेंटेटर मयंती लैंगर और पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा भी उनके डांस मूव्स पर ताली बजाते नजर आए. उथप्पा ने इस खास पल को अपने मोबाइल कैमरे में कैद भी किया.

वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फैन्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. सोहम नाम के एक यूजर ने लिखा,

दिल तो बच्चा है जी.

एक और यूजर ने लिखा,

सनी पाजी ने भारतीय क्रिकेट को उसके सबसे बुरे दौर से उबरते देखा है, जब टीम के पास अपनी जर्सी धोने तक के पैसे नहीं थे. उस दौर से लेकर आज की बुलंदियों तक—यह सफर किसी प्रेरणा से कम नहीं. मेरे लिए तो भारतीय क्रिकेट में उनका कद महान फुटबॉलर पेले के बराबर है. 1983 में वर्ल्ड कप विजेता बने, फिर सचिन, धोनी, कोहली और रोहित के दौर को करीब से देखा, और अब कमेंट्री बॉक्स से इतिहास के गवाह बने हुए हैं.

एक और यूजर ने लिखा,

वाकई सनी पाजी कितनी बढ़िया फुटवर्क का यूज कर रहे हैं.

एक और यूजर ने लिखा,

सुनील गावस्कर सर को डांस करते देखना वाकई एक खास पल था. उनके डांस मूव्स भी काफी अच्छे हैं!

एक अन्य यूजर ने लिखा,

हमारे अंदर का बच्चा कभी खोना नहीं चाहिए, यही खुश और युवा रहने का असली तरीका है.

बताते चलें कि टीम इंडिया ने 12 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले साल 2013 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था.

वीडियो: MCA के कार्यक्रम में पहुंचे विनोद कांबली, सुनील गावस्कर के पैर छुए

Advertisement

Advertisement

()