पूर्व इंडियन कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का एक वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में माही सूट पहने हुए हैं, अगल-बगल कुछ लोग हैं और कथित तौर पर वो हुक्का पी रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है, धोनी के हाथ में हुक्के का पाइप है और वो हुक्के का कश लेकर धुआं छोड़ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
धोनी का 'हुक्का पीते' वीडियो वायरल, लोगों ने सोशल मीडिया पर क्या-क्या कह दिया?
वीडियो में दिख रहा है, धोनी के हाथ में हुक्के का पाइप है और वो हुक्के का कश लेकर धुआं छोड़ रहे हैं. ये वीडियो कब और कहां का है? दी लल्लनटॉप इसकी पुष्टि नहीं करता.


हालांकि, ये वीडियो कब और कहां का है? दी लल्लनटॉप इसकी पुष्टि नहीं करता. ‘डीपफेक’ के दौर में हमने कई हस्तियों के फर्जी वीडियो देखे ही हैं.
मगर जनता ने तो वीडियो को पकड़ लिया और अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रही है. कुछ लोग इस दौरान धोनी के साथ दिखे, कई ने पूर्व भारतीय कप्तान को ट्रोल कर दिया.
राजीव नाम के एक यूज़र ने उन्हें विराट कोहली से सीखने की नसीहत दे दी. लिखा,
"धोनी का हुक्का पीने वाला किस्सा हम हमेशा सुनते आए हैं और अब इसे देख भी सकते हैं. देश के युवाओं पर बहुत बुरा असर पड़ेगा. उन्हें ऐसी चीजों से बचना चाहिए, जब उन्हें पता है कि वो कितने प्रभावशाली हैं. धोनी को कम से कम विराट कोहली से सीखना चाहिए.''
एक दूसरे यूजर ने लिखा,
"यही कारण है मुझे ये आदमी पसंद नहीं हैं. अब धोनी फैन्स कहेंगे कि यकीन मानो भाई, फ्लेवर वाला हुक्का हेल्थ के लिए खराब नहीं है.''
ध्रुवी ने लिखा,
"इस साल हमें धोनी को हुक्का पीता देखना होगा, कभी सोचा नहीं था.''
अनीकेत नाम के यूजर ने लिखा,
"धोनी की पूजा करने वाले लोग उनका हुक्का वाला वीडियो देखकर बिल्कुल चुप हैं.''
एक और यूजर ने माही को डिफेंड किया. लिखा,
“धोनी जो हुक्का पी रहे हैं, उसमें तंबाकू नहीं होता.”
एक और यूजर ने लिखा,
धोनी के साथ धोखाधड़ी‘’हर किसी की अपनी निजी जिंदगी होती है और जाहिर तौर पर इस वीडियो को उनकी इजाजत के बिना कैमरे में कैद किया गया. इसलिए इसका ज्यादा हउवा नहीं बनाए.''
बीते रोज, 6 जनवरी को धोनी का नाम उनके साथ हुए एक कथित फ्रॉड की वजह से सामने आया था. धोनी ने अपने पूर्व-बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर के खिलाफ 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है. रांची कोर्ट में दर्ज शिकायत के मुताबिक, मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास के खिलाफ आरोप हैं कि साल 2017 में उन्होंने दुनिया भर में क्रिकेट अकादमी खोलने के लिए महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. लेकिन दिवाकर ने समझौते में बनाई गई शर्तों का पालन नहीं किया.
महेंद्र सिंह धोनी के वकील दयानंद सिंह ने बताया कि 15 अगस्त, 2021 को उन्होंने ‘अरका स्पोर्ट्स’ से अथॉरिटी लेटर वापस ले लिया था. मिहिर और सौम्या, इसी ‘अरका स्पोर्ट्स’ से जुड़े हुए थे. उन्हें धोनी की ओर से कई कानूनी नोटिस भी भेजे गए, लेकिन इसके बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ.
वहीं, केस को लेकर मिहिर दिवाकर का भी बयान आया है. उन्होंने पलट कर पूर्व इंडियन कप्तान पर ही आरोप लगा दिए कि धोनी अपने नाम की बदौलत उनके कारोबार और सामाजिक रुतबे को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.
वीडियो: महेंद्र सिंह धोनी के साथ धोखाधड़ी! अपने दोस्त और बिज़नेस पार्टनर पर किया 15 करोड़ का धोखाधड़ी का केस