महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni). लंबे वक्त से ये नाम युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बना हुआ है. लगभग हर दिन कोई ना कोई युवा खिलाड़ी, माही की तारीफ करते हुए उन्हें अपना रोल मॉडल बताता है. लेकिन अब खुद धोनी ने अपने रोल मॉडल के नाम को लेकर खुलासा किया है. धोनी के मुताबिक ‘मास्टर ब्लास्टर’ सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) हमेशा से उनके रोल मॉडल रहे हैं.
बतौर कप्तान क्रिकेट में सब कुछ हासिल कर चुके महेंद्र सिंह धोनी का ये सपना अधूरा रह गया!
IPL 2023 में खेलते हुए नजर आएंगे धोनी

पूर्व भारत कप्तान चेन्नई सुपरकिंग्स की MS Dhoni ग्लोबल स्कूल के उद्घाटन के मौके पर बेंगलुरु पहुंचे थे. जहां छोटे बच्चों ने माही से उनके रोल मॉडल के बारे में पूछा. जिसके जवाब में माही ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर को अपना रोल मॉडल बताया. चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरुवार, 13 अक्तूबर ट्विटर पर इसका एक वीडियो शेयर किया है. माही ने कहा,
'मेरे लिए क्रिकेटिंग रोल मॉडल हमेशा से सचिन तेंडुलकर रहे हैं. मैं जब आपकी उम्र में था और सचिन तेंदुलकर को बैटिंग करता देखता था और उनकी तरह खेलना चाहता था. लेकिन बाद में समझ आया कि मैं उनकी तरह नहीं खेल सकता हूं. लेकिन दिल से मैं हमेशा उनके जैसा ही खेलना चाहता था.’
धोनी का ये उत्तर सुनकर वहां मौजूद दर्शकों ने खूब तालियां बजाई. इसके अलावा धोनी से स्कूल में उनके फेवरेट सब्जेक्ट को लेकर भी सवाल किया गया. जिसका धोनी ने काफी मजेदार अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा,
‘स्कूल में स्पोर्ट्स एक सब्जेक्ट के तौर पर क्वालीफाई करता है क्या?’
महेंद्र सिंह धोनी हाल ही में सचिन तेंदुलकर के साथ एक ऐड की शूटिंग करते हुए नजर आए थे. इस दौरान दोनों दिग्गजों को टेनिस कोर्ट पर देखा गया था. माही एक बार फिर IPL 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान संभालते नजर आएंगे. दूसरी ओर सचिन तेंदुलकर हाल में रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी करते हुए नजर आए थे. उनकी की अगुवाई में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था. मास्टर ब्लास्टर ने इस टूर्नामेंट के छह मैचों में 21.25 के औसत से 85 रन बनाए थे.
महेंद्र सिंह धोनी आईसीसी (ICC) के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के तीनों बड़े खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान हैं. धोनी की अगुवाई में भारत ने 2007 में T20 World Cup, 2011 में ODI वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया.
BCCI ने रवि शास्त्री की ये सलाह मानी, तो गुस्सा ना हो जाएं IPL फ्रैंचाइज!