The Lallantop

गंभीर ने इंग्लैंड सीरीज याद दिलाई, श्रीकांत ने बहुत बुरा ताना मारा

गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद भारत को दो बार घर पर शर्मनाक क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है. इसी कारण श्रीकांत ने गौतम गंभीर पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि गंभीर को अपनी गलतियां मानकर जवाबदेही लेनी चाहिए.

Advertisement
post-main-image
क्रिस श्रीकांत भारतीय टीम के प्रदर्शन से काफी निराश हैं. (Photo-PTI)

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसके बाद से टीम और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पूर्व खिलाड़ियों के निशाने पर हैं. भारत को अपने घर पर न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. इस हार से निराश पूर्व खिलाड़ी क्रिस श्रीकांत (Kris Srikkanth) ने टीम पर ताना मारा है. उन्होंने तंज करते हुए ऐसी शर्मसार करने देने वाली हार से बचने का आइडिया भी दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
श्रीकांत टीम के प्रदर्शन से निराश

भारत को कोलकाता टेस्ट में टर्निंग ट्रैक पर हार का सामना करना पड़ा. भारतीय बैटर्स स्पिनर्स का सामना करने में संघर्ष कर रहे थे. वर्ल्ड चैंपियन क्रिस श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

अब समस्या यह है कि आप स्पिनिंग ट्रैक और नियमित तेज़ गेंदबाज़ी वाली पिचों पर फंस रहे हैं. अब वह क्या चाहते हैं? कोलकाता में उन्होंने कहा था कि उन्हें इसी तरह की पिच चाहिए थी. ठीक है. गुवाहाटी की पिच बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी थी. इसमें कोई बुराई नहीं थी. साइमन हार्मर ने शानदार गेंदबाज़ी की.

Advertisement

यह भी पढ़ें- घर में दो-दो बार सूपड़ा साफ, गंभीर की नौकरी फिर भी सेफ, बीसीसीआई बोला- जल्दबाजी नहीं करेंगे

इसके बाद श्रीकांत ने हंसते हुए कहा,

भारत के अच्छे प्रदर्शन के लिए मेरे पास एक अच्छा आइडिया है. भारत को न्यूट्रल वेन्यू पर खेलना चाहिए. भारत के सभी टेस्ट मैच इंग्लैंड में खेले जाने चाहिए. वहां आपको बहुत फैंस मिलते हैं. भारतीय ब्रिटेन में छुट्टियां बिताने के प्लान बना सकते हैं और मैच देखने जा सकते हैं. आपने कहा कि भारतीयों ने इंग्लैंड में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, इसलिए वे फिर से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. भारत में अब घरेलू टेस्ट नहीं होने चाहिए.

Advertisement
श्रीकांत ने गौतम गंभीर पर भी उठाए सवाल

गंभीर के कोच बनने के बाद भारत को दो बार घर पर शर्मनाक क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था. इसी कारण श्रीकांत ने गौतम गंभीर पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि गंभीर को अपनी गलतियां मानकर जवाबदेही लेनी चाहिए. उन्होंने कहा,

आपको आलोचना स्वीकार करनी होगी. कहो, 'हां, हमसे गलती हुई', या कहो कि व्यवस्था में खामियां हैं और उसे फिर से बनाने की ज़रूरत है. अगर आप ट्रांसपेरेंट हैं, तो ठीक है. टीमें मैच हारती हैं, सीरीज़ हारती हैं, यहां तक कि घरेलू सीरीज़ भी. लेकिन आप गलतियां मानने से इनकार नहीं कर सकते. एनालाइज तो उन्हें ही करना होगा.आपने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद अभिषेक नायर को हटा दिया. आपने उन पर उंगलियां उठाईं. फिर अब यह कैसा प्रदर्शन है? कौन जवाबदेह है? उनसे कौन सवाल करेगा? वह राजा के प्यारे लाडले जैसे हैं.

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,

साथ ही, खिलाड़ियों को भी ज़िम्मेदारी लेनी होगी. मुझे मत कहो कि ये बल्लेबाज़ सात घंटे तक नहीं लड़ सकते. हां, आप टेस्ट भले ही न जीतें, लेकिन क्या ड्रॉ भी नहीं करा सकते?

सिर्फ पूर्व खिलाड़ी ही नहीं गौतम गंभीर को फैंस की नाराजगी का भी शिकार होना पड़ा था. 26 नवंबर को बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में कुछ प्रशंसकों के समूह ने ‘हूटिंग’ की जो दक्षिण अफ्रीका से दूसरे टेस्ट में मिली 408 रन की हार से काफी नाराज थे. गंभीर ने 2024 में यह पद संभाला था. हार से नाराज गुस्से में प्रशंसकों ने एक स्टैंड में ‘गंभीर हाय हाय, वापस जाओ’ के नारे लगाने शुरू कर दिए. 

वीडियो: ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम के ऐतिहासिक जीत और संघर्ष की कहानी!

Advertisement