The Lallantop

KL राहुल पर चिल्लाते संजीव गोएनका का वीडियो याद है, उन्होंने अब IPL कप्तानी की कलई खोल दी

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोएंका के साथ उनका वीडियो भी वायरल हुआ था. वीडियो देखकर ऐसा लगा जैसे गोएंका ने राहुल के साथ बदसलूकी की.

Advertisement
post-main-image
IPL 2024 के दौरान केएल राहुल पर भड़कते संजीव गोएंका. (Photo-स्क्रीनग्रैब)

केएल राहुल जब लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) से अलग हुए तो कई तरह की खबरें आई थीं. कहा गया कि राहुल (KL Rahul) इस टीम में खुश नहीं थे. टीम के मालिक संजीव गोएंका (Sanjeev Goenka) के साथ उनका वीडियो भी वायरल हुआ था. वीडियो देखकर ऐसा लगा जैसे गोएंका ने राहुल के साथ बदसलूकी की. हालांकि, उस समय राहुल ने खुलकर कुछ नहीं कहा. अब दो साल बाद राहुल ने अपना पक्ष सामने रखा है. उन्होंने नाम तो नहीं लिया लेकिन बताया कि IPL टीम में कप्तानी करने में उन्हें मानसिक तौर बहुत दबाव महसूस होता था. इतना तो उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने हुए भी नहीं हुआ.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
राहुल मानसिक रूप से थक गए थे

राहुल दो साल तक लखनऊ के कप्तान रहे थे. हालांकि, अपनी मौजूदा टीम दिल्ली कैपिटल्स में वह कप्तानी नहीं कर रहे हैं. जतिन सपरू के साथ पॉडकास्ट में बताया कि आखिर IPL कप्तानी ने उन्हें परेशान क्यों किया. राहुल ने बताया,

IPL में एक कप्तान के तौर पर मुझे जो सबसे ज़्यादा मुश्किल लगा, वो था कई मीटिंग्स करना, कई रिव्यूज़ करना और मालिकाना स्तर पर कई बातें समझाना. ये सब वाकई ऊर्जा की कमी जैसा है. इसलिए IPL के अंत में मुझे एहसास हुआ कि मैं 10 महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद भी मानसिक और शारीरिक रूप से ज़्यादा थका हुआ हूं.

Advertisement

लखनऊ में रहते हुए राहुल का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें संजीव गोएंका उनपर चिल्लाते दिखाई दिए थे. राहुल ने गोएंका का नाम तो नहीं लिया लेकिन बताया कि उनसे कई सवाल किए जाते थे. साल भर टीम इंडिया के लिए खेलते हुए उन्हें इस तरह के सवालों का सामना नहीं करना पड़ता था. सवाल पूछने वाले लोग स्पोर्ट्स बैकग्राउंड के नहीं थे, और इस कारण राहुल के लिए उन्हें समझना बहुत मुश्किल होता था.  राहुल ने कहा,

बहुत सी बातें हैं. कोच, कप्तान, आपसे लगातार ढेरों सवाल पूछे जाते हैं, और एक समय के बाद, ऐसा लगता है जैसे आपसे ही पूछा जा रहा है कि आपने ये बदलाव क्यों किया. जतिन प्लेइंग इलेवन में क्यों खेले? ऐसा क्यों है कि विरोधी टीम 200 रन बना पाई और हम 120 भी नहीं बना पाए? उनके गेंदबाजों को ज़्यादा स्पिन क्यों मिल रही है?

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,

Advertisement

मतलब, ये ऐसे सवाल हैं जो हमसे साल भर कभी नहीं पूछे जाते, है ना? क्योंकि जो कोच होते हैं उन्हें पता होता है कि क्या हो रहा है. आप सिर्फ़ कोच और सलेक्टर्स के प्रति जवाबदेह होते हैं, जो सभी क्रिकेट खेल चुके हैं और क्रिकेट और खेल की बारीकियों को समझते हैं. आप चाहे कुछ भी करें और कितने भी बॉक्स टिक करें, खेल में जीत की कोई गारंटी नहीं होती. इसलिए जो लोग स्पोर्ट्स बैकग्राउंड नहीं आते हैं, उन्हें यह समझाना मुश्किल होता है.

केएल राहुल को मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया था. मेगा ऑक्शन में दिल्ली ने उन्हें अपने साथ जोड़ा. वह अब भी दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. दिल्ली ने इस साल उन्हें रिटेन  किया है. 

वीडियो: गौतम गंभीर का 'रैंक टर्नर प्यार' भारत को एक और टेस्ट मैच हरवा गया?

Advertisement