इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने सोमवार 23 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ सात फेरे लिए. राहुल-अथिया मुंबई के खंडाला में सुनिल शेट्टी के फॉर्म हाउस में शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस इवेंट को पूरी तरह से प्राइवेट रखा गया. इस शादी में बॉलीवुड और स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के सितारों और राहुल-अथिया के करीबी लोगों ने भी शिरकत की.
केएल राहुल-अथिया शेट्टी की शादी, रिसेप्शन के बारे में सुनील शेट्टी ने क्या कहा?
राहुल की शादी की फोटोज़ देखीं?

# शादी की पहली फोटो
जी हां,केएल राहुल और अथिया शेट्टी (KL Rahul-Athiya Shetty) ने शादी की पहली तस्वीरें भी शेयर की. सोशल मीडिया पर शेयर की गई इन फोटोज़ में दोनों ने खूबसूरत पेस्टल पिंक रंग के कपड़े पहन रखे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के शादी के जोड़ों को डिजाइनर अनामिका खन्ना ने तैयार किया है.
#कब हुए फेरे?
रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल और अथिया शेट्टी की शादी के फेरे शाम सवा चार बजे शुरू हुए. शादी में राहुल और अथिया के परिवार के सभी लोगों ने हिस्सा लिया. अजय देवगन और ईशांत शर्मा सहित कई बड़ी हस्तियों ने इस शादी में हिस्सा लिया. सभी मेहमानों को साउथ इंडियन कल्चर के अनुसार केले के पत्ते पर खाना परोसा गया था. इस शादी की तस्वीरें खींचने की जिम्मेदारी जाने-माने फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ को दी गई थी.
#अजय देवगन ने दी बधाई
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने राहुल और अथिया की फोटो शेयर कर ट्विटर पर लिखा -
'मेरे दोस्त सुनील शेट्टी और माना शेट्टी को उनकी बेटी अथिया की लोकेश राहुल के साथ शादी पर बहुत-बुहत बधाई. युवा जोड़ी को खुशहाल दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं.
#सुनील शेट्टी ने दी रिसेप्शन की जानकारी
अथिया के पिता सुनील शेट्टी ने पहले ही शादी की बात पर मुहर लगा दी थी. लोकेश राहुल और अथिया की शादी होने के बाद अथिया के भाई अहान शेट्टी और पिता सुनील शेट्टी ने पत्रकारों के बीच मिठाई बांटी है. इसके साथ ही सुनील शेट्टी ने ये भी बताया था कि शादी का रिसेप्शन IPL 2023 के बाद होगा. केएल राहुल IPL में लखनऊ सुपर जाइंट्स की कैप्टेंसी करते हैं. अपने डेब्यू सीज़न यानी IPL 2022 में इस टीम ने नॉकआउट तक का सफर तय किया था.
वीडियो: केएल राहुल की स्लो पारी का मज़ाक बना रहे लोगों को उन्होंने खुद जवाब दिया है