The Lallantop

आकाश चोपड़ा के लिए पोलार्ड ने ऐसा क्या लिखा कि ट्वीट डिलीट करना पड़ गया!

कायरन पोलार्ड ने आकाश चोपड़ा को टैग करते हुए एक ट्वीट किया. माना जा रहा है कि वह चोपड़ा द्वारा अपनी आलोचना से नाखुश थे.

Advertisement
post-main-image
आकाश चोपड़ा और कायरन पोलार्ड (फोटो - ट्विटर, PTI)

आकाश चोपड़ा. पूर्व क्रिकेटर और अभी के कॉमेंटेटर. आकाश अपने ओपिनियन के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं. और इस बार उनको चर्चा में लेकर आए हैं कायरन पोलार्ड. पोलार्ड ने आकाश चोपड़ा का टैग करते हुए एक ट्वीट किया. उस ट्वीट के जरिए उनसे एक सवाल किया और फिर अपना ट्वीट डिलीट कर लिया. वेस्ट इंडीज़ के पूर्व कप्तान पोलार्ड ने लिखा,

Advertisement

‘उम्मीद करता हूं आपके फॉलोअर्स और फ़ैन बेस बढ़ गया होगा. इसे आने दो.’ 

 

Advertisement

अब पोलार्ड ने ऐसा क्यों लिखा इसका कारण बताना थोड़ा मुश्किल होगा. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आकाश चोपड़ा को अपनी आलोचना करने के लिए जवाब दे रहे थे. दरअसल, IPL 2022 के दौरान आकाश चोपड़ा ने मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर की खूब आलोचना की थी. 

अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने मुंबई के कई खिलाड़ियों पर चर्चा की थी. आकाश ने कहा था कि ये मुंबई के लिए पोलार्ड का आखिरी सीजन होगा. आकाश बोले थे,


‘मुझे लगता है कि हमने कायरन पोलार्ड का आखिरी मैच देख लिया है.  अगर MI उनको रिलीज़ कर दे तो छह करोड़ रूपए बच जाएंगे. मुझे लगता है कि वो 1.6 करोड़ में खरीदे गए मुरुगन अश्विन को भी जाने दे सकते है. 1.3 करोड़ में खरीदे गए जयदेव उनादकट के लिए मैं पक्का नहीं कह सकता. लेकिन ये जरूर कह सकता हूं कि वो 1.5 करोड़ में खरीदे गए टिमाल मिल्स को बाय-बाय जरूर कह सकते है.’ 

Advertisement

पोलार्ड को मिले मौकों का ज़िक्र करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा था, 

‘कायरन पोलार्ड को जाना चाहिए और डेवाल्ड ब्रेविस को आना चाहिए. आप पोलार्ड को कितने मौके देंगे? वह अभी रन नहीं बना रहे हैं. उनकी गेंदबाजी इस सतह पर उपयोगी हो सकती है, लेकिन आप पोलार्ड को गेंदबाजी के लिए टीम में नहीं चुनेंगे. इसलिए मुझे लगता है कि पोलार्ड को टाटा, बाय-बाय कहने का समय आ गया है.’ 


# पोलार्ड का सीज़न


कायरन पोलार्ड के लिए IPL 2022 बल्लेबाज़ी के लिहाज़ से अब तक का सबसे खराब सीज़न रहा. इस सीजन पोलार्ड का ऐवरेज 14.40 का रहा. 11 मुकाबलों में वह सिर्फ 144 रन बना पाए. जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 25 रन रहा. गेंदबाजी की ज़िक्र करें तो उन्होंने चार विकेट निकाली. बता दें, आखिर के कुछ मुकाबलों में मुंबई इंडियंस ने कायरन पोलार्ड को ड्रॉप भी किया था.

रसल एनडीन का अजीब तरीके से आउट होने वाला मैच

Advertisement