रोहित शर्मा (Rohit sharma). टीम इंडिया के कप्तान. पिछले कुछ समय से फॉर्म में नज़र नहीं आ रहे हैं. चाहे वो इंटरनेशनल क्रिकेट हो या IPL, रोहित का बल्ला खामोश ही रहा है. इसी साल T20 वर्ल्ड कप का भी आयोजन होने वाला है, ऐसे में कोहली की तरह उनका फॉर्म भी फ़ैन्स की चिंता बढ़ा रही है. इसको लेकर कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी उन पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
रोहित हाल ही में खत्म हुई इंडिया-साउथ अफ्रीका T20 सीरीज़ के लिए इंडियन टीम के साथ नहीं थे. इस सीरीज़ के लिए रोहित को आराम दिया गया था. जिसे लेकर अब पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान कपिल देव ने सवाल खड़े किए हैं.
रोहित शर्मा पर भड़के कपिल देव, कहा - "रोहित ने रेस्ट खुद लिया था, या उसे रेस्ट लेने के लिए कहा गया?"
कपिल देव ने कोहली को क्या नसीहत दे दी?

1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ में उनके नहीं होने के लेकर नाराजगी जाहिर की है. कपिल देव ने ABP से बात करते हुए कहा,
‘आज यह जानना मुश्किल है कि कौन आराम कर रहा है और किसे आराम करने को कहा गया है. रोहित ने रेस्ट खुद लिया था, या उसे रेस्ट लेने के लिए कहा गया था? सिर्फ सेलेक्टर्स ही इस बारे में जानते हैं’
IPL2022 में रोहित शर्मा की फॉर्म अच्छी नहीं रही थी. उनके बल्ले से इस सीज़न 14 पारियों में कोई अर्धशतक भी नहीं आया. जिसको लेकर कपिल देव ने कहा कि आप कितने भी बड़े खिलाड़ी हों, अगर आप परफॉर्म नहीं करेंगे तो सवाल उठेंगे ही. कपिल देव ने आगे कहा,
विराट पर भी उठाए थे सवाल‘रोहित शर्मा एक शानदार खिलाड़ी हैं, इसमें कोई शक नहीं. लेकिन अगर आप 14 मैच में अर्धशतक नहीं लगाएंगे तो सवाल उठेंगे. आप चाहे गैरी सोबर्स हो या डॉन ब्रेडमैन, विराट कोहली हो या सचिन तेंडुलकर, सुनील गावस्कर हो या विव रिचर्ड्स, अगर लंबे समय से खराब फॉर्म में रहेंगे तो सवाल खड़े होंगे. अब सिर्फ रोहित शर्मा ही जवाब दे सकते हैं कि क्या हो रहा है. यह काफी ज्यादा क्रिकेट का दबाव है या फिर उन्होंने आनंद उठाना छोड़ दिया है.’
इससे पहले कपिल देव ने विराट कोहली पर भी सवाल खड़े किए थे. उनके मुताबिक रोहित और कोहली की दिक्कत मानसिकता है और उन्हें खुद से पूछने की जरूरत है कि उन्हें क्या परेशानी है. अगर वो रन नहीं बनाएंगे तो आलोचक सवाल खड़े करेंगे ही.
इस सीज़न IPL में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश ही रहा. इस सीज़न खेले गए 14 मुकाबलों में उनके नाम 19.14 की औसत से महज़ 268 रन थे. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 48 रन का था. जिसका असर मुंबई इंडियंस की टीम पर भी पड़ा. मुंबई की टीम IPL 2022 की पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही थी.
विराट कोहली की बल्लेबाजी पर कपिल देव ने क्या नसीहत दे दी?