जसप्रीत बुमराह. इंडिया के प्रीमियम पेस बोलर. बुमराह लगातार अपनी बोलिंग से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करते रहते हैं. हैदराबाद में चल रहे इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट में भी ऐसा ही हुआ. टेस्ट के तीसरा दिन बुमराह ने कमाल की बोलिंग की. हालांकि इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा से एक चूक भी हुई लेकिन बुमराह ने अगले ही ओवर में उसे भी सुधार दिया.
रोहित-भरत ने 'छीना' एक विकेट तो बुमराह का ऐसा बदला, पूरा इंग्लैंड रो दिया!
जसप्रीत बुमराह. इंडिया के प्रीमियम पेस बोलर. बुमराह लगातार अपनी बोलिंग से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करते रहते हैं. हैदराबाद में चल रहे इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट में भी ऐसा ही हुआ.

बात इंग्लैंड की दूसरी पारी के 17वें ओवर की है. बुमराह के सामने बेन डकेट थे. अराउंड द विकेट आए बुमराह ने लेंथ बॉल फेंकी. गेंद पड़कर तेजी से अंदर आई और डकेट क्रीज़ में पकड़े गए. गेंद सीधे जाकर उनके पिछले पैर पर लगी. बुमराह ने LBW की जोरदार अपील की. लेकिन अंपायर ने नकार दिया.
ऐसे में बुमराह DRS लेना चाहते थे. लेकिन भरत तेजी से रोहित की ओर आए और मना कर दिया. रोहित ने भी भरत की बात मानकर रिव्यू नहीं लिया. ओवर खत्म हुआ. फिर बड़ी स्क्रीन पर रीप्ले दिखा. और इसमें साफ पता चला कि गेंद जाकर लेग स्टंप हिट कर रही थी. यानी रिव्यू लेते तो डकेट आउट थे. इस वक्त तक उनके नाम कुल 39 रन थे.
यह भी पढ़ें: अंपायर का ब्लंडर, रविंद्र जडेजा का भारी नुकसान हो गया!
हालांकि, बुमराह ने अगले ही ओवर में डकेट को वापस भेज दिया. लेकिन तब तक वह बुमराह को दो चौके मार चुके थे. 19वें ओवर की पांचवीं गेंद. लेंथ बॉल. गिरकर अंदर की ओर आई. डकेट इसे कवर्स की ओर मारना चाहते थे. लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हो पाया. गेंद ने सीधे जाकर ऑफ़ स्टंप उड़ा दिया. डकेट 47 रन बनाकर आउट हुए. और इस विकेट के बाद बुमराह का सेलिब्रेशन तो कमाल ही था. इस विकेट के बाद बुमराह ने अगले ओवर में इंग्लैंड को एक और बड़ा झटका दिया.
21वें ओवर की आखिरी गेंद. फिर से लेंथ बॉल. गिरकर अंदर की ओर आई. रूट ने खेलना चाहा लेकिन गेंद बल्ले को छोड़ती हुई सीधे जाकर पैड पर लगी. बुमराह ने जोरदार अपील की. अंपायर ने आउट भी दे दिया. लेकिन गेंद घुटने के क़रीब लगी थी इसलिए रूट ने DRS लिया. DRS में पता चला कि गेंद लेग स्टंप पर लगती, यानी अंपायर्स कॉल. ग्राउंड अंपायर ने दिया था आउट तो बुमराह को मिला एक और विकेट. DRS से ना मिले विकेट के बदले बुमराह ने दो विकेट निकाले और ले लिया अपना बदला. इंग्लैंड का तीसरा विकेट 117 रन पर गिरा.
वीडियो: Shubman Gill Wicket पर भड़क गए Sunil Gavaskar!