अंपायर का ब्लंडर, रविंद्र जडेजा का भारी नुकसान हो गया!
रविंद्र जडेजा. जड्डू ने INDvsENG टेस्ट की पहली पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 180 गेंदों पर 87 रन की पारी खेली. हालांकि वह शतक भी मार सकते थे. लेकिन अंपायर की एक ग़लती के चलते जड्डू को अपना विकेट खोना पड़ा.

रविंद्र जडेजा. फ़ैन्स की मानें तो दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर. जड्डू ने इंग्लैंड के खिलाफ़ हैदराबाद टेस्ट में अपनी बैटिंग के जरिए उन्हें ऐसे मानने की एक और वजह दे दी. जड्डू ने टेस्ट की पहली पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. जडेडू ने 180 गेंदों पर 87 रन की पारी खेली. हालांकि वह शतक भी मार सकते थे. लेकिन अंपायर की एक ग़लती के चलते जड्डू को अपना विकेट खोना पड़ा.
तीसरे दिन की शुरुआत हुई. जडेजा ने अपनी पारी 81 रन से आगे बढ़ाई. उन्होंने मार्क वुड और जैक लीच को संभलकर खेला. लेकिन जो रूट ने एक बार फिर से कमाल दिखाते हुए उनका विकेट झटक लिया. जडेजा अपने कल के स्कोर में सिर्फ़ छह रन ही जोड़ पाए. बात ओवर की तीसरी गेंद की है. रूट की लेंथ बॉल को जडेजा ने फ्रंट फुट पर डिफेंड करने की कोशिश की.
गेंद पैड पर लगी और रूट ने जोर से LBW की अपील कर दी. अंपायर ने उनसे सहमति जताते हुए तुरंत उंगली उठा दी. जडेजा इस बात से सहमत नहीं थे और उन्होंने DRS ले लिया. पहले रीप्ले में लगा कि गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया. बैट और पैड एकदम क़रीब थे, थर्ड अंपायर ने कई रीप्लेज़ देखे लेकिन वह कंफ़र्म नहीं कर पाए कि गेंद पहले बल्ले पर लगी या पैड पर.
यह भी पढ़ें: वह कैसा शॉट, गिल पर भड़के सुनील गावस्कर ने क्या बोल दिया!
इसलिए उन्होंने ऑन-फ़ील्ड अंपायर के फैसले से सहमति जता दी. बॉल ट्रैकिंग में पता चला कि इम्पैक्ट ऑफ़ स्टंप के आसपास था. और गेंद गिल्लियों को छूकर निकलती. यानी सब ठीक था, बस गेंद बल्ले पर पहले लगी या पैड पर ये कंफ़र्म नहीं हो पाया. और इसके चलते थर्ड अंपायर ने ग्राउंड अंपायर के फैसले पर मुहर लगा दी. जडेजा को 436 के टोटल पर वापस जाना पड़ा.
हालांकि जडेजा भले ही शतक से चूक गए हों, लेकिन इस पारी के जरिए उन्होंने तमाम दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. जडेजा साल 2018 से अब तक भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट हाफ़ सेंचुरी मारने वालों की लिस्ट में टॉप पर आ गए हैं. इस पीरियड में यह उनकी आठवीं टेस्ट हाफ़ सेंचुरी थी. दूसरे नंबर पर ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा हैं. इनके नाम सात-सात हाफ़ सेंचुरीज़ हैं. इनके बाद छह हाफ़ सेंचुरी के साथ विराट कोहली का नंबर आता है.
वीडियो: Shubman Gill Wicket पर भड़क गए Sunil Gavaskar!