The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

किसने सोचा होगा प्रदीप नरवाल के आगे ये लड़के चमक जाएंगे!

जारी है डुबकी किंग की खराब फॉर्म.

post-main-image
PKL2021 में Jaipur Pink Panthers ने UP Yoddha को हरा दिया (PKL)
सोमवार, 27 दिसंबर को हुए प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन के 16वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धा को 32-29 से हरा दिया. इस जीत ने जयपुर को 12 टीमों की पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है. यह दोनों ही टीमों का तीसरा मैच था. जयपुर को दो मैचों में जीत मिली है जबकि यूपी को दो मैचों में हार. यह मैच पूरी तरह सेकंड क्लास रेडर्स का रहा. प्रदीप नरवाल की खराब फॉर्म से परेशान यूपी के लिए सुरेंद्र गिल (10 पॉइंट्स) और रोहित तोमर (7 पॉइंट्स) स्टार रहे. जबकि जयपुर के लिए कप्तान दीपक निवास हुड्डा (7 पॉइंट्स) की तुलना में अर्जुन देसवाल (11 पॉइंट्स) स्टार साबित हुए. # Jaipur vs UP इससे पहले, मैच की शुरुआत धीमी गति से हुई. शुरुआत की दो रेड खाली जाने के बाद यूपी के लिए पहला पॉइंट प्रदीप नरवाल ने बटोरा. जबकि जयपुर के लिए कप्तान दीपक और अर्जुन देसवाल लगातार पॉइंट्स ले रहे थे. पहले 10 मिनट के बाद स्कोर 8-5 से जयपुर की ओर था. और फिर जल्दी ही जयपुर ने यूपी को ऑलआउट कर अपनी लीड 15-8 कर ली. इसके बाद दीपक ने हाफ टाइम से ठीक पहले सुपर रेड लगाते हुए जयपुर को 19-12 से आगे कर दिया. ब्रेक के बाद प्रदीप ने अपनी टीम को मैच में वापस लाने की कोशिश की. और लगातार दो पॉइंट बटोर स्कोर 14-19 कर दिया. हालांकि इसके बाद भी यूपी वापसी नहीं कर पाई और जयपुर ने मैच पर पकड़ बनाए रखी. मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ा यूपी के लिए सुरेंद्र अकेले लड़ते रहे. उन्होंने जल्दी ही अपना सुपर टेन पूरा कर स्कोर 22-28 किया. अभी पांच मिनट का खेल और बचा था. इस बीच यूपी ने दो पॉइंट लिए और स्कोर 24-28 हो गया. यहां से मैच में थोड़ी जान आई और दोनों टीमों ने लगातार पॉइंट्स बनाए. स्कोर 27-30 हो गया. और फिर रोहित तोमर ने अगली रेड पर पॉइंट लेते हुए स्कोर 28-30 कर दिया. हालांकि स्कोर यहां तक आने के बाद भी जयपुर ने अपना ध्यान बनाए रखा. और अंत में मैच को 32-29 से अपने नाम कर लिया. मैच के बाद जयपुर के रेडर अर्जुन देसवाल को परफेक्ट रेडर चुना गया. इस मैच के बाद अब यूपी की टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है.