IPL 2023 का 28वां मैच. दिल्ली कैपिटल्स वर्सेज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR). दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरकार कोई मैच जीत ही लिया. IPL का ये मैच लो-स्कोरिंग रहा. खैर सबसे खास बात रही दिल्ली कैपिटल्स के लिए बॉलर इशांत शर्मा की वापसी. इशांत ने क्रिकेट की पिच पर 717 दिनों बाद गजब कमबैक किया. और तो और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी झटक लिया.
इशांत शर्मा ने पहले ही मैच में फोड़ दिया, दिल्ली को जिताने के बाद बोले- मुझे इसका इंतजार था!
717 दिन बाद ईशांत मैच खेले. मैच के बाद वॉर्नर ने इशांत पर क्या खुलासा किया?
.webp?width=360)
KKR के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए इशांत शर्मा ने चार ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए. इशांत ने KKR के कप्तान नीतीश राणा और सुनील नारायण को डगआउट भेजा. मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत करते हुए इशांत ने कहा,
“मैं बस अपने मौके का इंतजार कर रहा था. जब भी मौका मिले मैं टीम के लिए एक मैच जीतना चाहता था.”
जब इशांत से ये पूछा गया कि वो मैच में किसी बल्लेबाज के लिए कोई खास योजना बनाकर आए थे, तो उन्होंने बताया,
“ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपके पास किस तरह का प्लान है. समय की बात होती है जब आप अपने प्लान को एग्जीक्यूट करना चाहते हैं. टीम में कोई लकी चार्म नहीं है. हम यहां से क्वॉलीफाई करने के लिए सारे मैच जीतना चाहते हैं. उम्मीद है कि हम टूर्नामेंट जीतेंगे.”
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने एक खुलासा किया. वॉर्नर ने बताया कि इशांत शर्मा पिछले मैच में ही खेलने वाले थे, लेकिन बीमार होने के कारण उन्हें उस मैच में नहीं खिलाया गया. वॉर्नर ने बताया,
दिल्ली कैपिटल्स वर्सेज KKR मैच“इशांत पिछले मैच में बीमार थे. उन्हें हल्का बुखार था, इसलिए वो नहीं खेल पाए. यहां पर पहला मैच खेलने के बाद से ही इशांत हमारे प्लान्स में थे. यहां बॉल स्विंग और सीम हुई थी. इशांत ने आज शानदार गेंदबाजी की. इशांत जिस तरह से बीमारी से बाहर आए, उसका श्रेय उनको जाता है.”
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. KKR की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 127 रन ही बना पाई. जेसन रॉय ने 39 गेंदों में सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेली. KKR के कप्तान नीतीश राणा सिर्फ 4 रन बना पाए. आंद्रे रसेल ने 31 गेंदों में 38 रन बनाए. रसेल ने सबसे ज्यादा 4 छक्के लगाए.
इशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 2 विकेट लिए. वहीं कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने भी दो-दो विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने 57 रन की पारी खेली. वार्नर ने 41 गेंदों में 11 चौके लगाए. वहीं मनीष पांडे और अक्षर पटेल ने 21 व 19 रन की पारी खेल दिल्ली को लक्ष्य तक पहुंचाया.
दिल्ली के लिए ये पहली जीत आसान नहीं थी. दिल्ली ने 128 रन का लक्ष्य 6 विकेट खोकर 19.2 ओवर में हासिल किया. मिशेल मार्श ने 2 रन बनाए व फिल सॉल्ट ने 5 रन बनाए. वहीं दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ ने 13 रन स्कोर किए. उनका खराब फॉर्म लगातार जारी है जो दिल्ली के भविष्य के लिए अच्छा नहीं है.
वीडियो: धोनी ने रजनीकांत पर ऐसा क्या कहा कि जवाब वायरल हो गया!