The Lallantop

'राउफ की गेंद पर छक्का...', इरफान ने तिलक या सैमसन के साथ इस प्लेयर की जमकर तारीफ की

शिवम दुबे ने फाइनल में हार्दिक पंड्या की जगह गेंदबाजी की शुरुआत की थी. इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी टीम के लिए अहम योगदान किया.

Advertisement
post-main-image
शिवम दुबे ने फाइनल में अहम पारी खेली. (Photo-PTI)

भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप 2025 (Asia Cup) में तीन बार हराया. दोनों देशों के बीच फाइनल मुकाबला काफ़ी दिलचस्प रहा. 147 रन चेज़ करने में इंडिया को दिक्कत हुई, लेकिन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज़ों ने कमान संभाली और टीम को जीत दिलाई. इस जीत में जितना योगदान तिलक वर्मा और संजू सैमसन (Sanju Samson) का था उतना ही योगदान शिवम दुबे का भी है. दुबे ने अपनी पारी में 33 रन बनाए थे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
शिवम दुबे ने खेली शानदार पारी 

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफ़ान पठान ने उनकी इंटेंट की तारीफ़ की और अपने यूट्यूब चैनल पर बताया,

शिवम दुबे की पारी बहुत शानदार थी और बेहद अहम भी. उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेले. उन्होंने जो हारिस रऊफ की गेंद पर लगाया छक्का, वह अहम था. अगर वह हिट नहीं लगता, तो आख़िरी दो ओवरर्स में हमें 17 रन बनाने पड़ते. फिर वह स्थिति हमारे लिए पेचीदा हो सकती थी.

Advertisement

शिवम दुबे तब क्रीज़ पर आए जब इंडिया का स्कोर 77 रन पर चार विकेट था. उन्होंने परिस्थिति को समझा और तिलक वर्मा के साथ 60 रनों की साझेदारी की. उन्होंने हारिस रऊफ़ और अबरार अहमद को समय-समय पर बाउंड्रीज़ भी लगाई. हालांकि, वह अंत तक क्रीज़ पर टिके रहने में असफल रहे और शाहीन अफरीदी की गेंद पर आउट हो गए. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन्हें नई गेंद से गेंदबाज़ी करने की ज़िम्मेदारी दी और वह उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की.

यह भी पढ़ें- '15 दिन पहले हाथ मिलाया, फोटो भी खिंचाई', AAP के बाद उद्धव की पार्टी ने टीम इंडिया को घेर लिया

गेंदबाजी से शिवम ने किया कमाल

शिवम दुबे की गेंदबाजी को लेकर इरफ़ान पठान ने कहा,

अगर कोई और टीम बिना अपने मुख्य ऑलराउंडर के खेले, जैसे कि भारत  हार्दिक पांड्या के बिना खेलना पड़ा, तो ऐसी स्थिति में टीम बिखर जाती है. अब आप सोचिए, इस स्थिति में शिवम दुबे कितने दबाव में रहे होंगे . उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में नई गेंद से गेंदबाज़ी की. उन्होंने नई गेंद से अपने पहले दो ओवरर्स में केवल 12 रन दिए. मुझे लगता है कि वह आने वाले समय में भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेंगे.

Advertisement

शिवम दुबे ने अपने करियर में कुल 41 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 30 पारियों में बल्लेबाज़ी की. उन्होंने कुल 581 रन बनाए, जिनमें सर्वाधिक स्कोर नाबाद 63 रन रहा. उनका बल्लेबाज़ी औसत 29.05 रहा. गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 18 विकेट हासिल किए. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन 3 विकेट पर 4 रन है, जो कि इसी एशिया कप में यूएई के खिलाफ आया.

(ये खबर हमारे साथ इंटर्नशिप करने वाले अंकित ने लिखी है)

वीडियो: एशिया कप में भारत की जीत पर पाकिस्तानी मीडिया ने क्या लिखा?

Advertisement